मथुरा में हैरान करने वाला मामला: ई-रिक्शा चालक को सांप ने काटा, जैकेट से जिंदा सांप निकालकर दिखाया
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Mathura-News
ई-रिक्शा चालक को फ़नधारी सांप ने काटा.
अस्पताल में इलाज न मिलने की शिकायत.
जैकेट से जिंदा सांप निकालने पर मचा हड़कंप.
Mathura / मथुरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसने लोगों को चौंका भी दिया और सोचने पर भी मजबूर कर दिया। एक ई-रिक्शा चालक को फ़नधारी सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद वह घबराया हुआ सीधे जिला अस्पताल पहुंचा और वहां इलाज न मिलने की शिकायत करने लगा। अस्पताल में मौजूद लोग उसकी हालत देखकर पहले तो इसे सामान्य मामला समझ रहे थे, लेकिन अचानक जो हुआ, उसने सबको सन्न कर दिया।