मथुरा में हैरान करने वाला मामला: ई-रिक्शा चालक को सांप ने काटा, जैकेट से जिंदा सांप निकालकर दिखाया

Tue 13-Jan-2026,11:44 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मथुरा में हैरान करने वाला मामला: ई-रिक्शा चालक को सांप ने काटा, जैकेट से जिंदा सांप निकालकर दिखाया Mathura-News
  • ई-रिक्शा चालक को फ़नधारी सांप ने काटा.

  • अस्पताल में इलाज न मिलने की शिकायत.

  • जैकेट से जिंदा सांप निकालने पर मचा हड़कंप.

Uttar Pradesh / Mathura :

Mathura / मथुरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसने लोगों को चौंका भी दिया और सोचने पर भी मजबूर कर दिया। एक ई-रिक्शा चालक को फ़नधारी सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद वह घबराया हुआ सीधे जिला अस्पताल पहुंचा और वहां इलाज न मिलने की शिकायत करने लगा। अस्पताल में मौजूद लोग उसकी हालत देखकर पहले तो इसे सामान्य मामला समझ रहे थे, लेकिन अचानक जो हुआ, उसने सबको सन्न कर दिया।

जब लोगों ने उससे पूछा कि सांप आखिर कहां है, तो ई-रिक्शा चालक ने बिना झिझक अपनी जैकेट के अंदर हाथ डाला और एक जिंदा फ़नधारी सांप निकालकर दिखा दिया। यह नज़ारा देखकर वहां मौजूद मरीज, उनके परिजन और अस्पताल स्टाफ डर के मारे पीछे हट गए। किसी को समझ नहीं आया कि कोई व्यक्ति सांप के काटने के बाद भी उसे अपने साथ अस्पताल तक कैसे ले आया।

घटना का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग हैरानी जता रहे हैं कि जान पर बन आने के बावजूद वह व्यक्ति सांप को पकड़कर घूमता रहा। यह घटना न सिर्फ डरावनी है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में तत्परता और जागरूकता पर भी सवाल खड़े करती है। सच में, ग़ज़ब के लोग हैं और उससे भी ग़ज़ब हालात।