नववर्ष 2026: मंगला आरती में उमड़ी आस्था, काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
मंगला-आरती-Varanasi
मंगला आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़.
ठंड के बावजूद दर्शन के लिए घंटों इंतजार.
मंदिर और पुलिस प्रशासन रहा पूरी तरह मुस्तैद.
Varanasi / नव वर्ष के पावन अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। साल 2026 की शुरुआत बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ करने के लिए देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंगलवार तड़के ही मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। सुबह करीब तीन बजे हुई मंगला आरती के दौरान बाबा के दर्शन पाने की ललक हर चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी।
आधी रात से ही गंगा तट स्थित दशाश्वमेध घाट से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक श्रद्धालु कतारों में खड़े नजर आए। ठंड का असर जरूर था, लेकिन बाबा के दर्शन की आस्था के आगे सर्दी भी फीकी पड़ गई। जैसे-जैसे मंगला आरती का समय नजदीक आता गया, भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती चली गई। हर-हर महादेव और जय बाबा विश्वनाथ के गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
सुबह होने के बाद भी दर्शनार्थियों की लंबी कतारें खत्म नहीं हुईं। श्रद्धालु घंटों इंतजार कर शांत मन से अपनी बारी का इंतजार करते रहे। नववर्ष के इस खास मौके पर लोगों ने बाबा विश्वनाथ से सुख-समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य, पारिवारिक खुशहाली और देश में शांति की कामना की। कई श्रद्धालुओं का कहना था कि नए साल की शुरुआत बाबा के चरणों में करने से पूरे वर्ष सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं, जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रही। कुल मिलाकर, नववर्ष की सुबह काशी में आस्था और विश्वास का ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने हर भक्त के मन को शांति और सुकून से भर दिया।