PM MODI ने अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर जताया शोक
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
PM-Modi-Condolence-Agnivesh-Agarwal-Nidhan
शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने असामयिक निधन को अत्यंत दुखद बताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
राष्ट्रीय स्तर पर यह संदेश संवेदना, मानवीय मूल्यों और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है।
Delhi/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री अग्निवेश अग्रवाल के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने यह संवेदना वेदांता समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की गई श्रद्धांजलि के उत्तर में व्यक्त की।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में लिखा कि श्री अग्निवेश अग्रवाल का आकस्मिक निधन अत्यंत स्तब्धकारी और दुखद है। उन्होंने कहा कि श्री अनिल अग्रवाल की भावपूर्ण श्रद्धांजलि में गहरे शोक की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।
श्री मोदी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में शक्ति और साहस प्रदान करने की कामना की। उन्होंने “ओम शांति” कहकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
प्रधानमंत्री के इस संदेश को देशभर में संवेदना और सम्मान के भाव के रूप में देखा जा रहा है। सार्वजनिक जीवन में इस प्रकार की संवेदनशील प्रतिक्रियाएं मानवीय मूल्यों और सहानुभूति को सशक्त बनाती हैं।