एटली कुमार बनने वाले हैं दूसरी बार पिता
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Atlee-Kumar-Second-Baby-Pregnancy-Photoshoot
फिल्ममेकर एटली कुमार दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं, पत्नी प्रिया एटली ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी फोटोशूट शेयर कर खुशखबरी दी।
‘जवान’ निर्देशक एटली की पर्सनल लाइफ की इस खुशखबरी ने सोशल मीडिया पर पॉजिटिव चर्चा बटोरी।
Social Media/ फिल्म निर्देशक एटली कुमार और उनकी पत्नी प्रिया एटली के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। प्रिया एटली द्वारा शेयर किए गए प्रेग्नेंसी फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है। तस्वीरों में एटली, प्रिया और उनका बेटा एक साथ नजर आ रहे हैं। तीनों ने व्हाइट कलर के मैचिंग आउटफिट पहने हैं, जो सादगी और पारिवारिक गर्मजोशी को दर्शाते हैं। प्रिया बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं, जबकि एटली और उनके बेटे के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।
फोटोशूट के साथ कपल ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के आने की खुशी जाहिर की और फैंस से आशीर्वाद मांगा। यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई और हजारों लाइक्स व कमेंट्स मिलने लगे।
इंडस्ट्री के कई नामचीन सितारों ने इस खुशखबरी पर रिएक्ट किया। अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने प्रिया की तस्वीरों को “खूबसूरत” बताते हुए बधाई दी, वहीं जाह्नवी कपूर ने हार्ट इमोजी के जरिए अपना प्यार जाहिर किया। कीर्ति सुरेश, वीर पहाड़िया सहित कई सेलेब्स ने कपल को दूसरी बार माता-पिता बनने पर शुभकामनाएं दीं।
फैंस भी इस खबर से बेहद उत्साहित हैं और लगातार कपल के लिए दुआएं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एटली और प्रिया की यह फैमिली पोस्ट पॉजिटिविटी और खुशी का प्रतीक बन गई है।
गौरतलब है कि एटली और प्रिया की शादी साल 2014 में हुई थी। जनवरी 2023 में दोनों ने अपने पहले बेटे का स्वागत किया था। एटली अपने प्रोफेशनल काम के साथ-साथ फैमिली लाइफ को भी काफी महत्व देते हैं और अक्सर अपने निजी पलों की झलक फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। अब दूसरे बच्चे की आने वाली खुशखबरी ने उनके चाहने वालों की खुशी को दोगुना कर दिया है।