PM MODI ने साझा किया गिरिराज सिंह का लेख

Tue 20-Jan-2026,04:12 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

PM MODI ने साझा किया गिरिराज सिंह का लेख PM-Modi-Textile-Sector-Atmanirbhar-Bharat
  • पीएम मित्रा पार्क, पीएलआई योजना और एफटीए के जरिए भारत का वस्त्र उद्योग रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर भारत का मजबूत आधार बन रहा है।

  • प्रधानमंत्री मोदी ने वस्त्र क्षेत्र को लोक-केंद्रित विकास इंजन बताते हुए नीतिगत सुधारों से हो रहे संरचनात्मक बदलावों को उजागर किया।

Delhi / New Delhi :

New Delhi/ प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया मंच X पर साझा किए गए इस लेख में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि भारत का वस्त्र उद्योग अब केवल पारंपरिक हस्तशिल्प और घरेलू उत्पादन तक सीमित नहीं रहा। यह क्षेत्र तेजी से संगठित, तकनीक-सक्षम और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप बन रहा है।

लेख में पीएम मित्रा (PM MITRA) पार्कों की अहम भूमिका को रेखांकित किया गया है, जो आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स और स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन कर रहे हैं। इसके साथ ही उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजनाएं निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं और घरेलू विनिर्माण को मजबूती दे रही हैं।

इसके अलावा, भारत द्वारा किए गए नए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) वस्त्र निर्यात के लिए नए बाजार खोल रहे हैं, जिससे कारीगरों, MSME इकाइयों और युवाओं को सीधा लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस लेख को साझा कर यह संदेश दिया कि वस्त्र क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और यह आने वाले वर्षों में रोजगार की अगली लहर का प्रमुख स्रोत बनेगा।