अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

Fri 23-Jan-2026,06:32 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास Abhishek-Sharma-Two-World-Records-Vs-New-Zealand-T20
  • T20I क्रिकेट में 25 गेंदों से कम में 8वीं बार फिफ्टी लगाकर अभिषेक शर्मा ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया।

  • सिर्फ 2898 गेंदों में 5000 T20 रन पूरे कर अभिषेक शर्मा सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

Maharashtra / Nagpur :

Nagpur/ भारतीय क्रिकेट को एक और सुपरस्टार मिल गया है। नागपुर की पिच पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ऐसा विस्फोटक प्रदर्शन किया, जिसने पूरी क्रिकेट दुनिया का ध्यान खींच लिया। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से अभिषेक ने न सिर्फ भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि एक ही मैच में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। यह पारी भारतीय टी20 क्रिकेट के भविष्य की झलक बन गई।

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बना दिया। उन्होंने मात्र 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया, जो टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 23 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

अभिषेक ने इसके साथ ही पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अब T20I क्रिकेट में 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक (8 बार) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में उन्होंने फिल साल्ट, सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।

पारी यहीं नहीं रुकी। अभिषेक शर्मा ने 82 रन पूरे करते ही T20 क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। खास बात यह रही कि उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 2898 गेंदों में हासिल किया, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे कम गेंदों में 5000 T20 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम था।

अभिषेक की 35 गेंदों में 84 रन की तूफानी पारी और अंत में रिंकू सिंह की तेज बल्लेबाजी (20 गेंदों में 44 रन) के दम पर भारत ने 20 ओवर में 238/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर है।

इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने साफ कर दिया है कि अभिषेक शर्मा सिर्फ भविष्य नहीं, बल्कि मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक T20 बल्लेबाजों में शामिल हो चुके हैं।