उज्जैन में बच्चों संग गली क्रिकेट खेलते दिखे कपिल देव
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Kapil-Dev-Ujjan-Visit-News
सोशल मीडिया पर कपिल देव की सादगी और विनम्रता की जमकर तारीफ, फैंस ने बताया असली क्रिकेटिंग लीजेंड।
पारिवारिक मित्र से मिलने पहुंचे कपिल देव, महाकाल दर्शन की इच्छा जताई, उज्जैन की शांति से हुए प्रभावित।
Ujjain/ भारतीय क्रिकेट को पहला विश्व कप दिलाने वाले महान क्रिकेटर कपिल देव इन दिनों एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में कपिल देव बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। बिना किसी सुरक्षा घेरा, प्रोटोकॉल या विशेष व्यवस्था के, वे बच्चों के साथ खुलकर खेलते और हँसी-मजाक करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कपिल देव की सादगी, विनम्रता और खेल भावना की जमकर सराहना कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर का है। जानकारी के अनुसार, कपिल देव अपने पारिवारिक मित्र मोहनलाल सोनी और सरला सोनी से मिलने उज्जैन पहुंचे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा से भी हुई। कपिल देव की इच्छा विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने की थी, लेकिन अत्यधिक भीड़ के चलते वे दर्शन नहीं कर सके।
मोहनलाल सोनी ने बताया कि कपिल देव का उज्जैन से विशेष लगाव है और वे यहां की शांति से काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा कि उज्जैन का माहौल इतना सुकूनभरा है कि यहां बस जाने का मन करता है। फ्रीगंज क्षेत्र की एक गली में कपिल देव ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेला, चौके-छक्के लगाए और बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
यह दृश्य न केवल खेल प्रेमियों के लिए भावनात्मक है, बल्कि यह भी दिखाता है कि एक महान खिलाड़ी जमीन से जुड़ा रहकर अगली पीढ़ी को किस तरह प्रेरित कर सकता है।