न्यूजीलैंड सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट में फंसे श्रेयस अय्यर

Fri 02-Jan-2026,04:11 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट में फंसे श्रेयस अय्यर Shreyas-Lyer-Fitness-Test-New-Zealand-Odi
  • श्रेयस अय्यर की न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में वापसी पूरी तरह बीसीसीआई फिटनेस और मैच-सिमुलेशन टेस्ट पर निर्भर करेगी।

  • चयनकर्ता वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए फिट और मैच-रेडी खिलाड़ियों को ही प्राथमिकता देने के मूड में हैं।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के बेहद करीब पहुंच चुके हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले उनका चयन पूरी तरह फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी गंभीर चोट के बाद वह फिलहाल रिहैबिलिटेशन के अंतिम चरण में हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी गंभीर चोट:
25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर को फील्डिंग के दौरान गंभीर चोट लगी थी। बाउंड्री पर एलेक्स कैरी का कैच लेते समय उनका संतुलन बिगड़ा और वे पसलियों के बल जमीन पर गिर पड़े। जांच में आंतरिक रक्तस्राव और तिल्ली में चोट की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चला रिहैब:
30 वर्षीय अय्यर ने 25 दिसंबर को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट किया था। यहां उन्होंने रिहैबिलिटेशन के अंतिम फेज की शुरुआत की। अब तक वह चार हाई-इंटेंसिटी स्किल सेशन्स सफलतापूर्वक पूरे कर चुके हैं, जिससे उनकी रिकवरी को लेकर सकारात्मक संकेत मिले हैं।

मैच-सिमुलेशन से तय होगी वापसी:
बीसीसीआई के मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार, श्रेयस अय्यर को दो मैच-सिमुलेशन सेशन्स खेलने होंगे। पहला सेशन 2 जनवरी को पूरा हो चुका है, जबकि दूसरा 5 जनवरी को निर्धारित है। दोनों सेशन्स बिना परेशानी पूरे करने के बाद ही उन्हें मेडिकल क्लियरेंस मिलने की संभावना है।

न्यूजीलैंड सीरीज में चयन पर संशय:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई 3 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान कर सकती है। ऐसे में दूसरा सिमुलेशन सेशन 5 जनवरी को होने के कारण अय्यर का चयन मुश्किल हो सकता है। उनकी गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ जैसे विकल्पों ने खुद को साबित किया है।

टीम इंडिया का फोकस फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों पर है, इसलिए चयन को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचा जाएगा।