फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल: देशभर में 57वां संस्करण, स्वास्थ्य और फिटनेस का संदेश

Sun 18-Jan-2026,11:54 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल: देशभर में 57वां संस्करण, स्वास्थ्य और फिटनेस का संदेश Fit India Sundays on Cycle
  • देशभर में फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल का 57वां संस्करण.

  • हजारों लोगों की भागीदारी, फिटनेस और पर्यावरण का संदेश.

  • प्रधानमंत्री मोदी की फिट इंडिया परिकल्पना को मिला बल.

Telangana / Hyderabad :

Hyderabad / आज सुबह पूरे देश में फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल का 57वां संस्करण उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अब केवल एक फिटनेस गतिविधि नहीं, बल्कि एक राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन बन चुका है, जो लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश दे रहा है।

गोंडल और हैदराबाद से नेतृत्व
राजकोट के पास गोंडल में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जहां 250 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया। वहीं हैदराबाद में केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने गाचीबावली स्टेडियम से 1,000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनों ही जगहों पर लोगों में फिटनेस को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

“भारत को फिट बनाना है तो साइकिल चलानी होगी”
डॉ. मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “भारत को फिट बनाने के लिए हमें संडेज़ ऑन साइकिल में भाग लेना होगा।” उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि साइकिल चलाना सभी आयु वर्ग के लिए सबसे अच्छा और सरल व्यायाम है। इससे न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि कार्बन उत्सर्जन भी कम होता है।
उन्होंने कहा कि इतने सारे लोगों के साथ साइकिल चलाने से समुदाय की भावना मजबूत होती है, जो समाज के लिए बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे हर रविवार अपने शहर में इस पहल से जुड़ें।

स्वस्थ नागरिक, मजबूत राष्ट्र
डॉ. मांडविया ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी देश की असली ताकत उसके नागरिक होते हैं। अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, तो हर भारतीय का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से जोड़ते हुए कहा कि फिट नागरिक ही राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकते हैं।

फिट इंडिया: एक जन आंदोलन
आज ‘फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल’ देशभर में 2 लाख से अधिक स्थानों पर आयोजित हो चुका है, जिसमें अब तक 22 लाख से अधिक नागरिकों की भागीदारी दर्ज की गई है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज” की परिकल्पना के अनुरूप है और मोटापे से लड़ने के साथ-साथ कम कार्बन उत्सर्जन वाली टिकाऊ जीवनशैली को बढ़ावा देती है।

हैदराबाद में खेल जगत की बड़ी मौजूदगी
हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के सहयोग से हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। इनमें बैडमिंटन दिग्गज पुलेला गोपीचंद, अर्जुन पुरस्कार विजेता निशानेबाज ईशा सिंह, पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता दीप्ति जीवनजी, साइबराबाद के पुलिस आयुक्त डॉ. एम. रमेश रेड्डी (IPS) और कई अन्य एथलीट व फिट इंडिया एंबेसडर मौजूद रहे। फिटनेस के संदेश को फैलाने में योगदान के लिए इन्हें सम्मानित भी किया गया।

फिटनेस को रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाने की अपील
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि स्वस्थ भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंतिम लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि आधुनिक जीवनशैली, खानपान में बदलाव और शारीरिक गतिविधि की कमी मोटापे और मानसिक तनाव का कारण बन रही है। ऐसे में ‘संडेज़ ऑन साइकिल’ जैसी पहल लोगों को दोबारा सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करती है।

खेल और अनुशासन का रिश्ता
पुलेला गोपीचंद ने भी इस मौके पर कहा कि खेल उत्कृष्टता और अनुशासित जीवनशैली दोनों के लिए नियमित शारीरिक गतिविधि बेहद जरूरी है। फिटनेस केवल खिलाड़ियों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हर नागरिक के जीवन का हिस्सा बननी चाहिए।

गौरतलब है कि फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत 29 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, जिसका उद्देश्य फिटनेस को हर भारतीय के दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना है। आज ‘संडेज़ ऑन साइकिल’ उसी सोच का सशक्त उदाहरण बन चुका है।