प्रयागराज में दिल दहला देने वाला ट्रिपल मर्डर, बेटे ने पिता-बहन और भांजी की हत्या कर कुएं में फेंकी लाश

Mon 05-Jan-2026,09:13 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

प्रयागराज में दिल दहला देने वाला ट्रिपल मर्डर, बेटे ने पिता-बहन और भांजी की हत्या कर कुएं में फेंकी लाश Triple-Murder-UP
  • प्रयागराज में संपत्ति विवाद में ट्रिपल मर्डर.

  • बेटे ने पिता, बहन और भांजी की हत्या की.

  • आरोपी गिरफ्तार, कुएं से शव बरामद.

Uttar Pradesh / Prayagraj (Allahabad) :

Prayagraj / उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गंगा नगर जोन के मऊआइमा थाना क्षेत्र के लोकपुर बिसानी गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि परिवार के ही बड़े बेटे ने अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुकेश पटेल ने अपने पिता राम सिंह (55 वर्ष), बहन साधना देवी (21 वर्ष) और 14 वर्षीय भांजी का पहले अपहरण किया और फिर तीनों की हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों के शव गांव के एक कुएं में फेंक दिए गए। यह पूरी वारदात संपत्ति विवाद और पारिवारिक कलह का नतीजा बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे से पिता, बहन और भांजी अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच परिवार में पहले से चल रहे विवाद ने इस मामले को और गंभीर बना दिया। दरअसल, आरोपी मुकेश अपने पिता से इस बात को लेकर नाराज था कि उन्होंने अपनी संपत्ति छोटे बेटे मुकुंद के नाम कर दी थी। इसी बात को लेकर मुकेश के मन में लंबे समय से गुस्सा और नफरत पनप रही थी।

नाराजगी में आकर मुकेश ने पहले शनिवार को अपने छोटे भाई मुकुंद को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने के बाद मुकुंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान मुकुंद ने अपने पिता, बहन और बेटी के लापता होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट मऊआइमा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों की तलाश शुरू की, लेकिन दो दिन तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, शक की सुई बड़े बेटे मुकेश पटेल की ओर घूमने लगी। जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में मुकेश ने बताया कि संपत्ति के लालच और पारिवारिक रंजिश के चलते उसने अपने पिता, बहन और भांजी की हत्या कर दी और शवों को कुएं में फेंक दिया। उसने यह भी स्वीकार किया कि हत्या के बाद उसने अपने छोटे भाई मुकुंद को भी जान से मारने की कोशिश की थी।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कुएं से तीनों शव बरामद कर लिए हैं। शवों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या बेहद निर्ममता से की गई थी। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और मातम का माहौल है। लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि संपत्ति के लालच में कोई बेटा इतना गिर सकता है कि अपने ही पिता, बहन और मासूम बच्ची की हत्या कर दे।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी मुकेश पटेल के खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस साजिश में कोई और तो शामिल नहीं था। यह घटना एक बार फिर बताती है कि लालच और गुस्से में इंसान किस हद तक हैवान बन सकता है।