कोटा घर चोरी: चोर एग्जॉस्ट में फंसा, पुलिस ने आरोपी पवन गिरफ्तार किया

Tue 06-Jan-2026,11:48 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

कोटा घर चोरी: चोर एग्जॉस्ट में फंसा, पुलिस ने आरोपी पवन गिरफ्तार किया Kota-News
  • कोटा घर चोरी का प्रयास, चोर फंसा एग्जॉस्ट में.

  • पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी पवन को पकड़ा.

  • परिवार सुरक्षित, घटना ने सुरक्षा की चेतावनी दी.

Rajasthan / Kota :

Kota / राजस्थान: खाटू श्याम जी के दर्शन करने गया एक परिवार अपने घर लौटा तो वहां चोरी की कोशिश का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, दो चोर घर में घुसे, लेकिन उनकी योजना फेल हो गई। चोरी करने वाला एक चोर एग्जॉस्ट के छेद में फंस गया और बाहर निकल नहीं पाया। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को एग्जॉस्ट से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान की, जिसमें फंसे हुए चोर का नाम पवन बताया गया है। खास बात यह है कि पवन एक पुलिसकर्मी की कार चलाता है। यह घटना इलाके में सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रही है और लोगों में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत को रेखांकित करती है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और मामले की पूरी जांच की जा रही है। परिवार सुरक्षित था और किसी को कोई चोट नहीं आई।

यह घटना लोगों को सतर्क रहने और घर की सुरक्षा के महत्व को याद दिलाती है।