कन्नौज जेल से दो कैदी फरार, बल्लू और कालिया ने दीवार फांदकर भागा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Kannauj-Jail-Escape
बल्लू और कालिया ने जेल तोड़कर फरारी भरी.
महिला बैरक के पीछे दीवार फांदी और भागे.
डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू.
Kannauj / कन्नौज जिला जेल से मंगलवार रात दो कैदी बल्लू और कालिया जेल तोड़कर फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार, दोनों कैदियों ने कंबल की रस्सी बनाकर महिला बैरक के पीछे की दीवार फांदी और जेल की दीवार पार कर भागने में कामयाबी पाई। जैसे ही जेल प्रशासन को कैदियों के फरार होने की जानकारी मिली, जेल में हड़कंप मच गया।
मौके पर तुरंत कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे और फरार कैदियों की तलाश शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों कैदी पहले भी जेल में शरारती गतिविधियों में शामिल रहे हैं और उनकी निगरानी की जा रही थी। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जेल प्रशासन इस घटना की पूरी जांच कर रहा है और सुरक्षा में सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे।