मनोहर लाल: बिजली क्षेत्र का तेज विस्तार तय

Wed 21-Jan-2026,05:20 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मनोहर लाल: बिजली क्षेत्र का तेज विस्तार तय  Adicon-2026-Power-Sector-Discom-Reforms
  • केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मजबूत और आर्थिक रूप से सक्षम डिस्कॉम ही भविष्य की बिजली जरूरतों को पूरा कर सकती हैं।

  • एडिकॉन 2026 सम्मेलन में लागत-आधारित टैरिफ, लक्षित सब्सिडी और वितरण सुधारों पर विशेष जोर दिया गया।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ केंद्रीय विद्युत मंत्री श्री मनोहर लाल ने आज ‘विद्युत वितरण उद्योग सम्मेलन-एडिकॉन 2026’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था को वर्तमान से कहीं अधिक सशक्त विद्युत क्षेत्र की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मजबूत वितरण और आपूर्ति कंपनियां ही उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने में सक्षम होंगी और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती प्रदान करेंगी।

यह सम्मेलन 21-22 जनवरी 2026 को विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में अखिल भारतीय वितरण संघ (AIDA) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। मंत्री ने राज्य विद्युत नियामक आयोगों से लागत-आधारित टैरिफ प्रणाली अपनाने का आग्रह किया, ताकि डिस्कॉम की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ हो सके। साथ ही, उन्होंने जरूरतमंद उपभोक्ताओं के लिए लक्षित सब्सिडी को विद्युत अधिनियम के अनुरूप लागू करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर श्री मनोहर लाल ने AIDA की वार्षिक रिपोर्ट ‘India Discoms: 2025’ का विमोचन किया। रिपोर्ट में वितरण क्षेत्र की वर्तमान स्थिति, चुनौतियां, सुधारात्मक कदमों और नीतिगत पहलों का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है। इसमें विद्युत संशोधन विधेयक का मसौदा, इंडिया एनर्जी स्टैक और वितरण कंपनियों की परिचालन दक्षता बढ़ाने के प्रयासों का उल्लेख किया गया है।

सम्मेलन के दौरान छह अलग-अलग श्रेणियों में 12 वितरण कंपनियों को स्वर्ण और रजत पुरस्कार प्रदान किए गए। ये पुरस्कार ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व संग्रह, स्मार्ट मीटर डेटा के प्रभावी उपयोग, डिजिटल भुगतान, नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण, कृषि फीडरों के सौरिकरण और उपभोक्ता सेवाओं में सुधार के लिए दिए गए।

कार्यक्रम में विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री पंकज अग्रवाल, AIDA के अध्यक्ष श्री लोकेश चंद्र, AIDA महासचिव डॉ. आशीष कुमार गोयल सहित विद्युत क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। सम्मेलन ने यह संदेश दिया कि भविष्य का ऊर्जा क्षेत्र नवाचार, पारदर्शिता और उपभोक्ता-केंद्रित दृष्टिकोण पर आधारित होगा।