गुजरात अध्ययन भ्रमण से लौटी महिला पत्रकारों से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
CM-Vishnudeo-Sai-Women-Journalists-Gujarat-Tour
गुजरात अध्ययन यात्रा से महिला पत्रकारों को संस्कृति, प्रशासन और सहकारिता मॉडल को करीब से समझने का अवसर मिला।
महतारी गौरव वर्ष में महिला पत्रकारों को पुस्तक लेखन और अनुभव साझा करने के लिए प्रेरित किया गया।
Raipur/ छत्तीसगढ़ की महिला पत्रकारिता को प्रोत्साहन और सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गुजरात के अध्ययन भ्रमण से लौटी महिला पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला पत्रकारों के साहस, समर्पण और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में महिलाओं की सक्रिय भूमिका लोकतंत्र को और सशक्त बनाती है।
अध्ययन भ्रमण के लिए जताया आभार
महिला पत्रकारों के दल ने मुख्यमंत्री को गुजराती अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर पहली बार छत्तीसगढ़ से महिला पत्रकारों के अध्ययन भ्रमण को स्वीकृति देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर रखी गई यह मांग मुख्यमंत्री द्वारा पूरी की गई, जिससे महिला पत्रकारों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा है।
अनुभवों से समृद्ध होगी पत्रकारिता
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गुजरात भ्रमण के दौरान महिला पत्रकारों ने गुजरात विधानसभा, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, राजकोट, पोरबंदर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया। ये अनुभव भविष्य में आपकी लेखनी को और अधिक सशक्त बनाएंगे और पत्रकारिता को नई दृष्टि देंगे।
महतारी गौरव वर्ष और पुस्तक लेखन का सुझाव
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार के तीसरे वर्ष को “महतारी गौरव वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने महिला पत्रकारों को इस अध्ययन यात्रा पर आधारित पुस्तक लेखन का सुझाव दिया ताकि यह अनुभव स्थायी दस्तावेज के रूप में समाज के सामने आ सके।
सहकारिता और डिजिटल गवर्नेंस पर जोर
मुख्यमंत्री ने गुजरात के सहकारिता मॉडल, विशेषकर अमूल में महिलाओं की भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी सहकारिता को मजबूत करने के साथ-साथ ई-फाइल प्रणाली और डिजिटल मॉनिटरिंग जैसे नवाचारों को लागू किया जा रहा है।
महिला पत्रकारों ने साझा किए अनुभव
महिला पत्रकारों ने बताया कि यह यात्रा उनके लिए सीख, प्रेरणा और आपसी सहयोग का माध्यम बनी। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में एक ऐतिहासिक अवसर बताया।
छात्रों के लिए विधानसभा विजिट का सुझाव
पत्रकारों ने सुझाव दिया कि गुजरात विधानसभा की तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी छात्रों के लिए नियमित भ्रमण की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने जनसंपर्क विभाग के सहयोग के लिए आभार जताया।