परीक्षा पे चर्चा 2026: पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए तीन करोड़ से अधिक पंजीकरण

Thu 01-Jan-2026,09:51 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

परीक्षा पे चर्चा 2026: पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए तीन करोड़ से अधिक पंजीकरण Pariksha-Pe-Charcha-2026
  • तीन करोड़ से अधिक पंजीकरण और बढ़ती भागीदारी.

  • बहुविकल्पीय प्रश्नों के जरिए ऑनलाइन प्रतियोगिता.

  • छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को जोड़ने वाला शिक्षा कार्यक्रम.

Delhi / Delhi :

Delhi / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोकप्रिय वार्षिक कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ देश-विदेश के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है। इसके नौवें संस्करण के लिए अब तक तीन करोड़ से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं, जो इस पहल की बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाता है। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, प्रतिभागियों के चयन के लिए 1 दिसंबर से 11 जनवरी तक ‘माई गवर्नमेंट’ पोर्टल पर एक ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जा रहे हैं।

इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, उनके शिक्षक और अभिभावक भाग ले सकते हैं। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ का यह संस्करण इस माह के अंत में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से उबारना, सकारात्मक सोच विकसित करना और पढ़ाई को बोझ के बजाय सीखने की प्रक्रिया के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

पिछले वर्ष 10 फरवरी को प्रसारित हुआ ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आठवां संस्करण अपने आप में ऐतिहासिक रहा। इस कार्यक्रम ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। इसमें 245 से अधिक देशों के विद्यार्थी, 153 देशों के शिक्षक और 149 देशों के अभिभावक शामिल हुए थे, जिसने इसे एक वैश्विक संवाद का रूप दे दिया।

अगर शुरुआत की बात करें तो वर्ष 2018 में पहले संस्करण में केवल 22 हजार प्रतिभागी जुड़े थे। इसके बाद हर साल इसमें अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिली। वर्ष 2025 में आठवें संस्करण तक पंजीकरण की संख्या बढ़कर 3.56 करोड़ तक पहुंच गई, जो इस कार्यक्रम की सफलता की सबसे बड़ी मिसाल है।

‘परीक्षा पे चर्चा’ आज सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छात्रों के मनोबल को मजबूत करने और शिक्षा को आनंदमय बनाने का एक प्रभावशाली मंच बन चुका है।