SSC Exam Calendar 2025 Released: CGL, CHSL, Delhi Police SI Dates and More
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

SSC परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी किया गया।
SSC CGL, SSC CHSL, दिल्ली पुलिस SI सहित प्रमुख परीक्षाओं की तिथियाँ।
SSC परीक्षा कैलेंडर 2025 डाउनलोड करें आधिकारिक वेबसाइट से।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए आगामी परीक्षाओं का अस्थायी परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट – ssc.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। इस कैलेंडर में SSC CGL 2025, SSC CHSL, दिल्ली पुलिस SI भर्ती और SSC JEE 2025 समेत कई परीक्षाओं की आवेदन तिथियां और परीक्षा तिथियाँ दी गई हैं।
प्रमुख परीक्षाएं और तिथियां (SSC Exam Schedule 2025 Hindi):
-
दिल्ली पुलिस SI और CAPF परीक्षा (Paper-I)
विज्ञापन: 16 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 जुलाई 2025
परीक्षा: 1 से 6 सितंबर 2025 -
SSC CHSL (10+2) परीक्षा (Tier-I)
आवेदन शुरू: 23 जून 2025
अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025
परीक्षा: 8 से 18 सितंबर 2025 -
SSC CGL परीक्षा (Tier-I)
विज्ञापन: 9 जून 2025
अंतिम तिथि: 4 जुलाई 2025
परीक्षा: 13 से 30 अगस्त 2025 -
स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा
विज्ञापन: 5 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 26 जून 2025
परीक्षा: 6 से 11 अगस्त 2025 -
सेलेक्शन पोस्ट फेज-XIII, 2025
परीक्षा: 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025 -
हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2025
परीक्षा: 12 अगस्त 2025 -
एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2025
परीक्षा: 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 -
JE (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल)
परीक्षा: 27 से 31 अक्टूबर 2025 -
दिल्ली पुलिस ड्राइवर, हेड कांस्टेबल, AWO/TPO, कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव (नवम्बर – दिसम्बर 2025)
-
GD कांस्टेबल (CAPF, NIA, SSF, असम राइफल्स)
परीक्षा: जनवरी – फरवरी 2026 -
JSA/LDC, SSA/UDC, ASO ग्रेड लिमिटेड विभागीय परीक्षा 2025
परीक्षा: मार्च 2026
यह सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) मोड में आयोजित की जाएंगी। SSC द्वारा जारी किया गया यह कैलेंडर उम्मीदवारों को तैयारी की सही दिशा देने में मदद करेगा।