दिल्ली कैंट में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 शुरू, एनसीसी ने देशभर के 90% जिलों में किया विस्तार
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
दिल्ली-कैंट-में-एनसीसी-गणतंत्र-दिवस-शिविर-2026-शुरू
दिल्ली कैंट में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का भव्य शुभारंभ, 2,406 कैडेटों की भागीदारी।
एनसीसी की देश के 90% से अधिक जिलों में मजबूत उपस्थिति, कैडेट संख्या 20 लाख के करीब।
अंतरराष्ट्रीय सहभागिता, आपदा मित्र योजना और राष्ट्रीय एकता अभियानों पर विशेष जोर।
दिल्ली/ नई दिल्ली के दिल्ली कैंट में 3 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस शिविर में देशभर से चुने गए हजारों कैडेट भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य गणतंत्र दिवस से पहले युवाओं में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सांस्कृतिक एकता की भावना को मजबूत करना है। शिविर में अंतरराष्ट्रीय सहभागिता भी देखने को मिल रही है।
दिल्ली कैंट स्थित डीजी एनसीसी शिविर में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर 2026 में कुल 2,406 कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के 127 कैडेट और पूर्वोत्तर राज्यों के 131 कैडेट शामिल हैं। इसके साथ ही यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत 25 मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी भी इस शिविर का हिस्सा बने हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिला है।
एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने कोर की स्थापना के 77 वर्ष पूर्ण होने पर कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी ने अब देश के 90 प्रतिशत से अधिक जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है। उन्होंने बताया कि 1948 में मात्र 20 हजार कैडेटों से शुरू हुआ एनसीसी आज लगभग 20 लाख युवाओं का संगठन बन चुका है, जिनमें 40 प्रतिशत बालिकाएं हैं।
उन्होंने एनसीसी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 2025 में 1,665 वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, 6 विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर और 33 ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ शिविर आयोजित किए गए। साथ ही अंडमान-निकोबार में परमवीर चक्र विजेताओं को समर्पित नौकायन अभियान और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में साइकिल यात्राएं भी चलाई जा रही हैं।
इसके अतिरिक्त, ‘युवा आपदा मित्र’ योजना के तहत 315 जिलों के लगभग 94,400 कैडेटों को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर का समापन 28 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री की रैली के साथ होगा।एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 युवाओं में नेतृत्व, सेवा और राष्ट्रनिर्माण की भावना को सशक्त करने का प्रभावी मंच बनकर उभरा है।