एक पेड़ – भविष्य के नाम: जबलपुर में एनएसयूआई का वृहत पौधारोपण अभियान | सेंट एलियासियस कॉलेज
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
NSUi-Plantation-Jabalpur
एनएसयूआई ने नववर्ष 2026 पर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की.
छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया.
अभियान 1 से 15 जनवरी 2026 तक प्रदेशभर में चलेगा.
Jabalpur / पर्यावरण संरक्षण को केवल एक औपचारिक कार्यक्रम न मानकर उसे जन–आंदोलन का रूप देने की दिशा में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने नववर्ष 2026 की शुरुआत एक सकारात्मक और संदेशपूर्ण पहल के साथ की। “एक पेड़ – भविष्य के नाम” अभियान के अंतर्गत आज 06 जनवरी 2026 को एनएसयूआई जबलपुर जिला द्वारा प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में सेंट एलियासियस महाविद्यालय परिसर में वृहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्र–छात्राओं और संगठन के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए उसके संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और दीर्घकालिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा।
यह अभियान 28 दिसंबर 2025 को भोपाल में आयोजित “पर्यावरण बचाओ, पेड़ बचाओ” पैदल मार्च के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पूरे मध्यप्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इन निर्देशों के तहत एनएसयूआई की सभी इकाइयों को विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में पौधारोपण को जन–जागरूकता से जोड़ते हुए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि एनएसयूआई केवल विरोध की राजनीति तक सीमित संगठन नहीं है, बल्कि समाज और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखने की वैचारिक प्रतिबद्धता रखता है। उन्होंने कहा कि आज अंधाधुंध वृक्ष कटाई, कॉरपोरेट हितों और पर्यावरण–विरोधी नीतियों के कारण प्रकृति गंभीर संकट में है। ऐसे समय में Gen Z और छात्र समुदाय की भूमिका सबसे अहम है। “एक पेड़ – भविष्य के नाम” अभियान इसी सोच का प्रतीक है, जो शांतिपूर्ण विरोध, जन–जागरूकता और सक्रिय छात्र सहभागिता—तीनों को एक साथ जोड़ता है।
एनएसयूआई जबलपुर जिला द्वारा स्पष्ट किया गया कि यह अभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक प्रदेश के सभी शैक्षणिक परिसरों में निरंतर संचालित किया जाएगा। प्रत्येक इकाई द्वारा किए गए पौधारोपण कार्यक्रमों का विवरण प्रदेश संगठन को भेजा जाएगा, ताकि अभियान की प्रभावशीलता और निरंतरता सुनिश्चित की जा सके।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, जिलाध्यक्ष सचिन रजक, करन तामसेतवार, साहिल यादव, नीलेश माहर, अनुज यादव, अपूर्व केसरवानी, राहुल यादव, यश सविता, एजाज अंसारी, प्रतीक गौतम, अचलनाथ चौधरी, सक्षम यादव, यश सोनी, पलक, काजल सहित बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण को जन–आंदोलन बनाने का संकल्प दोहराया।