RDV University, परीक्षा विभाग की लापरवाही से बीकॉम छात्र परीक्षा से वंचित, छात्र संघ का विरोध
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
परीक्षा-विभाग-की-लापरवाही-से-बीकॉम-छात्र-परीक्षा-से-वंचित
परीक्षा समय परिवर्तन की सूचना केवल वेबसाइट तक सीमित रहने से दर्जनों बीकॉम छात्र परीक्षा से वंचित हुए महाकौशल विधि छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया
कुलपति ने छात्र हित में पुनः परीक्षा कराने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया
जबलपुर/ जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग की गंभीर प्रशासनिक लापरवाही एक बार फिर छात्रों के भविष्य पर सवाल खड़े कर रही है। बीकॉम प्रथम वर्ष की सप्लीमेंट्री परीक्षा के दौरान समय परिवर्तन की सूचना सही माध्यम से न मिलने के कारण दर्जनों छात्र परीक्षा से वंचित रह गए। मंगलवार को हुई इस घटना के बाद छात्रों में आक्रोश फैल गया और महाकौशल विधि छात्र संघ के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा बीकॉम प्रथम वर्ष सप्लीमेंट्री परीक्षा का समय अचानक बदल दिया गया, लेकिन यह बदलाव केवल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक नोटिफिकेशन तक ही सीमित रहा। न तो छात्रों के एडमिट कार्ड में संशोधन किया गया और न ही आधिकारिक टाइमटेबल को अपडेट किया गया।
परिणामस्वरूप, छात्र अपने एडमिट कार्ड और पुराने टाइमटेबल के अनुसार सुबह 11 बजे परीक्षा देने नवयुग महाविद्यालय पहुंचे, जबकि वास्तविक परीक्षा समय सुबह 9 बजे निर्धारित कर दिया गया था। जब छात्रों को इस बदलाव की जानकारी मिली, तब तक परीक्षा प्रारंभ हुए लगभग दो घंटे बीत चुके थे, जिससे दर्जनों छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।
महाविद्यालय के बाहर छात्रों की भारी भीड़ जमा हो गई और तनाव की स्थिति बन गई। इसी दौरान महाकौशल विधि छात्र संघ को जब इस गंभीर लापरवाही की जानकारी मिली, तो संघ के पदाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए परीक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश चौधरी और उपाध्यक्ष रोहित कुरील के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मुलाकात कर पूरी घटना से अवगत कराया। छात्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह लापरवाही सीधे तौर पर उनके शैक्षणिक भविष्य से जुड़ी है और इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
कुलपति ने छात्रों की बात को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि छात्र हित सर्वोपरि है और जल्द ही इस मामले में उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित छात्रों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है ताकि किसी भी छात्र का भविष्य प्रभावित न हो। साथ ही, इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का भी भरोसा दिलाया गया।
इस पूरे घटनाक्रम में छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश चौधरी, रोहित कुरील, इमरान खान सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे। छात्रों ने मांग की कि भविष्य में परीक्षा संबंधी किसी भी बदलाव की सूचना एडमिट कार्ड, टाइमटेबल और सीधे छात्रों तक स्पष्ट रूप से पहुंचाई जाए।