गोविंदा ने पत्नी सुनीता के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले– “यह एक बड़ी साजिश है”

Mon 19-Jan-2026,02:41 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

गोविंदा ने पत्नी सुनीता के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले– “यह एक बड़ी साजिश है” Govinda Statement on Wife Sunita Ahuja
  • सुनीता आहूजा के आरोपों पर गोविंदा की प्रतिक्रिया.

  • गोविंदा ने पूरे विवाद को बताया “साजिश”.

  • परिवार और बच्चों को लेकर भावुक अपील.

Maharashtra / Mumbai :

Mumbai / बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादी बीते एक साल से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पहले जहां दोनों के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा, वहीं हाल ही में सुनीता आहूजा के एक बयान ने इस पूरे मामले को और भी संवेदनशील बना दिया। सुनीता ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि गोविंदा के कई अफेयर्स रहे हैं और वह उन्हें कभी माफ नहीं कर पाएंगी। इस बयान के बाद गोविंदा ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है और पूरे विवाद को एक “साजिश” करार दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में गोविंदा ने कहा कि जब कोई व्यक्ति चुप रहता है, तो लोग उसे या तो कमजोर समझ लेते हैं या फिर यह मान लेते हैं कि गलती उसी की है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से अब वह अपनी बात सामने रख रहे हैं। गोविंदा के मुताबिक, उन्हें यह जानकारी दी गई है कि उनके परिवार के कुछ लोग अनजाने में एक बड़ी साजिश का हिस्सा बनते जा रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि उन्हें दुख इस बात का है कि सुनीता भी शायद यह नहीं समझ पा रही हैं कि वह खुद भी इस साजिश का मोहरा बन रही हैं। उन्होंने क्रिकेट की भाषा में तुलना करते हुए कहा कि सुनीता को “ओपनिंग बैट्समैन” की तरह मैदान में उतारा गया है।

गोविंदा ने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में जब किसी कलाकार की लोकप्रियता एक खास स्तर से ऊपर चली जाती है, तो कई ताकतवर लोग उसे गिराने की कोशिश में लग जाते हैं। उन्होंने दावा किया कि पहले भी एक व्यक्ति ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में वही व्यक्ति बेनकाब हो गया। अभिनेता ने इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश बताया और कहा कि समाज में किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना बेहद आसान हो गया है।

भावुक होते हुए गोविंदा ने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इस परेशानी से बाहर निकाले और उनके बच्चों का कल्याण करे। उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहते कि परिवार के बीच किसी तरह की गलतफहमी पैदा हो या उन्हें घुटन महसूस हो। खास तौर पर उन्होंने अपने ही परिवार से अपील की कि बिना पूरी सच्चाई जाने किसी नतीजे पर न पहुंचें।

गौरतलब है कि गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं—टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा। साल 2024 में गोविंदा को अपनी ही रिवॉल्वर से गोली लगने की घटना के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इसके कुछ महीनों बाद उनके तलाक की अफवाहें उड़ी थीं, जिन्हें दोनों ने खारिज करते हुए कहा था कि उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता।

अब इस पूरे विवाद के बीच गोविंदा का यह बयान साफ संकेत देता है कि मामला सिर्फ निजी नहीं, बल्कि उनके मुताबिक किसी बड़े खेल का हिस्सा भी हो सकता है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह विवाद किस दिशा में आगे बढ़ता है।