अफगानिस्तान के बघलान में 4.2 तीव्रता का भूकंप, काबुल सहित कई इलाकों में महसूस हुए झटके

Sat 17-May-2025,06:32 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

अफगानिस्तान के बघलान में 4.2 तीव्रता का भूकंप, काबुल सहित कई इलाकों में महसूस हुए झटके अफगानिस्तान के बघलान में 4.2 तीव्रता का भूकंप, काबुल सहित कई इलाकों में महसूस हुए झटके
  • अफगानिस्तान के बघलान में 4.2 तीव्रता का भूकंप।

  • काबुल सहित कई इलाकों में झटकों का असर।

  • कोई बड़ा नुकसान नहीं, राहत दल सतर्क।

Delhi / New Delhi :

शुक्रवार सुबह अफगानिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र बघलान प्रांत के पास बताया गया और इसकी गहराई केवल 10 किलोमीटर थी, जिसे उथला भूकंप माना जाता है। उथले भूकंपों की विशेषता होती है कि इनके झटके अधिक तीव्रता से महसूस किए जाते हैं, जिसका असर काबुल, पंजशीर, कुंदुज और तकहार जैसे कई उत्तरी और पूर्वी इलाकों में देखा गया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक जारी रहे, जिसके कारण लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। झटकों की वजह से कई इमारतों की दीवारें, खिड़कियां और दरवाज़े हिलने लगे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, अब तक की रिपोर्टों के अनुसार इस भूकंप से किसी की जान नहीं गई और न ही कोई बड़ी संपत्ति हानि हुई है।

कुछ पुराने मकानों में मामूली दरारें पड़ने की सूचना है। अफगान भूगर्भीय विभाग और अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग (USGS) ने इस घटना की पुष्टि की है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवा इकाइयों को सतर्क कर दिया गया है और राहत दलों को सक्रिय रखा गया है ताकि किसी संभावित खतरे या ज़रूरत की स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके। फिलहाल स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।