मध्य प्रदेश बारिश से फसल बर्बाद, सीएम मोहन यादव ने मुआवजे का किया ऐलान

Wed 28-Jan-2026,06:22 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मध्य प्रदेश बारिश से फसल बर्बाद, सीएम मोहन यादव ने मुआवजे का किया ऐलान MP-Rain-Crop-Damage-Farmer-Compensation
  • मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, सरकार ने सर्वे और राहत वितरण की प्रक्रिया शुरू की।

  • आरबीसी-4 के तहत नुकसान के प्रतिशत के अनुसार किसानों को 9,500 से 32,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तक राहत।

Madhya Pradesh / Bhopal :

Bhopal/ मध्य प्रदेश में असमय बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के कई इलाकों से फसल खराब होने की जानकारी मिली है, जिसे गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल स्थिति का जायजा लेने और विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

सीएम मोहन यादव ने स्पष्ट किया कि जहां भी फसलों को नुकसान हुआ है, वहां जिला स्तर पर सर्वे कराया जाएगा। किसानों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मावठा और असमय बारिश से ऐसी परिस्थितियां बनती हैं, लेकिन किसानों को आर्थिक नुकसान से उबरने में सरकार पूरी मदद करेगी।

राजस्व मंत्री करण वर्मा ने जानकारी दी कि सभी जिलों के कलेक्टरों को 24 घंटे के भीतर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। सरकार ने राहत वितरण के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र (RBC 4) के तहत प्रावधान लागू करने का निर्णय लिया है।

नुकसान के प्रतिशत के आधार पर किसानों को राहत राशि दी जाएगी। जिन किसानों की फसल को 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है, उन्हें 32 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता दी जाएगी। वहीं 50 प्रतिशत से कम नुकसान की स्थिति में 16 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर और 25 से 33 प्रतिशत तक नुकसान पर 9,500 रुपये प्रति हेक्टेयर की राहत राशि तय की गई है।

सरकार के इस फैसले से बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है और जल्द ही सर्वे के बाद सहायता राशि वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।