आंवला खाने के फायदे: इम्यूनिटी, वजन घटाने और दिल की सेहत का राज

Fri 16-Jan-2026,12:18 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

आंवला खाने के फायदे: इम्यूनिटी, वजन घटाने और दिल की सेहत का राज Amla-Health-Benefits-In-Winter
  • आंवला विटामिन-C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, इम्यूनिटी बढ़ाने और मौसमी बीमारियों से बचाव में बेहद असरदार।

  • त्वचा, बाल, आंखों और ब्लड शुगर नियंत्रण में आंवला आयुर्वेदिक अमृतफल की तरह काम करता है।

Maharashtra / Nagpur :

Health/ ठंड के मौसम में बाजारों में आसानी से मिलने वाला आंवला स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी खजाना माना जाता है। आयुर्वेद में इसे ‘अमृतफल’ कहा गया है, क्योंकि इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं। विटामिन-C, फाइबर, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर आंवला न केवल रोगों से बचाव करता है, बल्कि वजन घटाने से लेकर दिल, आंखों, त्वचा और बालों तक पर सकारात्मक असर डालता है।

आंवला: सेहत का प्राकृतिक वरदान
आंवला इम्यूनिटी बढ़ाने में बेहद असरदार माना जाता है। इसमें मौजूद उच्च मात्रा में विटामिन-C शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है और मौसमी बीमारियों, सर्दी-खांसी व संक्रमण से बचाव करता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर में फ्री रेडिकल्स को खत्म कर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं।

यूरिन इंफेक्शन और पाचन में लाभ
नियमित आंवला सेवन से यूरिन इंफेक्शन का खतरा कम हो सकता है। यह मूत्र प्रणाली को स्वस्थ रखने में मदद करता है। वहीं, आंवला पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद है। इसमें मौजूद फाइबर कब्ज, गैस और एसिडिटी की समस्या को दूर करता है और पेट को साफ रखता है।

भूख बढ़ाने और एनीमिया में सहायक
भोजन से पहले शहद और मक्खन के साथ आंवला पाउडर लेने से भूख बढ़ती है। यह अपच, कमजोरी और एनीमिया जैसी समस्याओं में भी लाभकारी माना जाता है।

आंखों की रोशनी और वजन घटाने में मददगार
आंवले में मौजूद विटामिन-C और एंटीऑक्सीडेंट आंखों की रोशनी के लिए उपयोगी हैं। इससे मोतियाबिंद और उम्र से जुड़ी आंखों की बीमारियों का खतरा कम हो सकता है। वजन घटाने के लिए कच्चा आंवला या गुनगुने पानी में शहद के साथ आंवला पाउडर लेना फायदेमंद माना जाता है।

दिल और ब्लड शुगर के लिए फायदेमंद
आंवला खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है। इससे दिल की बीमारियों और हाई ब्लड प्रेशर का जोखिम घटता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए भी आंवला उपयोगी है, क्योंकि यह ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखने में सहायक होता है।

खून साफ, त्वचा और बालों के लिए वरदान
आंवला खून को प्राकृतिक रूप से साफ करता है, जिससे मुंहासों की समस्या कम होती है। यह कोलेजन बढ़ाकर त्वचा को जवां बनाए रखता है। साथ ही बालों का झड़ना कम करता है और समय से पहले सफेद होने से बचाता है।

शरीर को करता है डिटॉक्स
आंवला लिवर को साफ रखने और शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालने में मदद करता है। कुल मिलाकर, रोजमर्रा के आहार में आंवला शामिल करना सेहत के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है।