Indonesia Landslide | इंडोनेशिया में भूस्खलन से तबाही: 8 की मौत, 82 लापता

Sat 24-Jan-2026,11:40 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Indonesia Landslide | इंडोनेशिया में भूस्खलन से तबाही: 8 की मौत, 82 लापता West Java Landslide
  • जावा द्वीप में भूस्खलन से भारी तबाही.

  • 8 लोगों की मौत, 82 ग्रामीण लापता.

  • राहत और बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी.

/ Bukittinggi :

West Java / इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में शनिवार तड़के आई प्राकृतिक आपदा ने एक बार फिर मानव जीवन की नाजुकता को उजागर कर दिया। लगातार कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पश्चिम जावा प्रांत के वेस्ट बांडुंग जिले में भीषण भूस्खलन हुआ, जिसमें अब तक कम से कम आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 82 लोग लापता बताए जा रहे हैं। यह हादसा तड़के करीब तीन बजे पासिर लांगू गांव के पास हुआ, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे।

भारी बारिश के चलते इलाके की नदियां उफान पर हैं और पहाड़ी ढलानों से भारी मात्रा में मलबा और कीचड़ नीचे की ओर बह आया। सबसे ज्यादा नुकसान पासिर कुनिंग बस्ती में हुआ, जहां कई घर देखते ही देखते मलबे में दब गए और कुछ लोग तेज बहाव में बह गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए अंधेरे में ही सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए स्थानीय प्रशासन, सेना, पुलिस और स्वयंसेवकों की टीमें तैनात की गई हैं। अब तक 24 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि मलबे से आठ शव बरामद किए गए हैं। लापता लोगों की संख्या अधिक होने के कारण बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

बचावकर्मी भारी मशीनों के साथ-साथ हाथों से भी मलबा हटाकर लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लगातार बारिश और कीचड़ भरी जमीन उनके काम में बाधा बन रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे राहत कार्यों को लेकर चिंता और बढ़ गई है।

स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी राहत शिविर बनाए हैं, जहां भोजन, दवाइयों और जरूरी सामान की व्यवस्था की जा रही है। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को सहायता देने की घोषणा भी की गई है। यह हादसा एक बार फिर प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सतर्कता और सुरक्षित बसावट की जरूरत को रेखांकित करता है।