भागलपुर करंट हादसा: सावन की आस्था पर टूटा करंट का कहर

Mon 04-Aug-2025,11:29 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भागलपुर करंट हादसा: सावन की आस्था पर टूटा करंट का कहर
  • भागलपुर में करंट लगने से कांवड़ियों की दर्दनाक मौत।

  • सावन की आस्था पर बिजली के तार ने बरपाया कहर।

  • प्रशासनिक लापरवाही ने ली 5 कांवड़ यात्रियों की जान।

Bihar / Bhagalpur :

Bhagalpur / भागलपुर जिले के शाहकुंड-सुलतानगंज मार्ग पर रविवार रात सावन की आस्था में डूबे कांवड़ियों पर बिजली का कहर टूट पड़ा। गंगा स्नान और जल लेने जा रहे 9 कांवड़ियों की पिकअप वैन ओवरटेक करते समय अचानक एक बिजली के तार से टकरा गई। देखते ही देखते पूरे वाहन में करंट फैल गया, जिससे भगदड़ मच गई और जान बचाने के लिए कुछ युवक 30 फीट गहरी खाई में कूद गए। लेकिन दुर्भाग्यवश, अनियंत्रित वैन भी उसी खाई में गिर गई और पलट गई, जिससे मौके पर ही 5 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अभिषेक ने बताया कि वैन तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर ने अचानक ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी बिजली के तार से संपर्क हुआ। मृतकों में संतोष कुमार (18), मनोज कुमार (24), विक्रम कुमार (23), अंकुश कुमार (18) और राकेश उर्फ मुन्ना (18) शामिल हैं। ये सभी पहली बार कांवड़ यात्रा पर निकले थे और शाहकुंड गांव के निवासी थे।

हादसे के बाद शाहकुंड पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचा। जेसीबी मशीन और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चला और डूबे हुए युवकों को निकाला गया। यह घटना पूरे क्षेत्र में गहरे शोक और आक्रोश का कारण बन गई है। सावन, जो भक्त‍ि और भक्ति-भाव का प्रतीक होता है, अब वहाँ मातम का रूप ले चुका है। इस दर्दनाक हादसे ने प्रशासन की लापरवाही, खराब बिजली व्यवस्था और असुरक्षित यात्रा मार्गों की पोल खोल दी है। यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि आस्था की राह पर चलते युवाओं के लिए एक चेतावनी है कि श्रद्धालु जब तक प्रशासनिक सुरक्षा और ज़िम्मेदार प्रबंधन से वंचित रहेंगे, तब तक सावन की ऐसी रातें यूँ ही मातम में बदलती रहेंगी।