रायपुर जेल में कवासी लखमा से मिले भूपेश बघेल
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Bhupesh-Baghel-Kawasi-Lakhma-Jail-Meeting
रायपुर सेंट्रल जेल में कवासी लखमा से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल ने ED और भाजपा पर राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई का आरोप लगाया।
कांग्रेस नेता ने FIR और लंबी जेल अवधि पर सवाल उठाकर शराब घोटाला मामले को साजिश और चयनात्मक कार्रवाई बताया।
RAIPUR/ छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। करीब एक साल से न्यायिक हिरासत में बंद लखमा से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल ने जांच एजेंसियों और भाजपा पर तीखा हमला बोला और पूरी कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया।
भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के कुछ नेता यह प्रचार कर रहे हैं कि उन्होंने अपने बेटे को जमानत दिला दी, जबकि सच्चाई यह है कि अगर ऐसा होता तो उनका बेटा जेल क्यों जाता। उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसियां तथ्यों के बजाय राजनीतिक दबाव में काम कर रही हैं। बघेल ने यह भी आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब तक कवासी लखमा द्वारा दिए गए जवाब पर कोई रिप्लाई दाखिल नहीं की है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि यदि कार्रवाई पूरी तरह सही और निष्पक्ष है, तो बार-बार FIR दर्ज करने की जरूरत क्यों पड़ रही है। उन्होंने कहा कि एक साल से अधिक समय से कवासी लखमा को जेल में रखकर जांच एजेंसियां केवल दबाव बनाने का काम कर रही हैं। भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं से “घड़ियाली आंसू” बहाना बंद करने की नसीहत भी दी।
भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य बघेल और कवासी लखमा के मामलों की तुलना पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर दोनों मामलों को जोड़कर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस नेता का आरोप है कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान कुछ चुनिंदा नेताओं को निशाना बनाने की रणनीति बनाई गई और लखमा के अशिक्षित होने का फायदा उठाकर उन्हें साजिश में फंसाया गया।
भूपेश बघेल ने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी न्यायपालिका पर भरोसा रखती है और उन्हें उम्मीद है कि सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एक नेता की नहीं, बल्कि लोकतंत्र और निष्पक्ष जांच की है।