धमतरी नक्सल मुक्त घोषित, 47 लाख के इनामी 9 नक्सलियों का सरेंडर
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Dhamtari-Naxal-Free-9-Maoists-Surrender
धमतरी जिले को नक्सल मुक्त घोषित किया गया, सीतानदी एरिया कमेटी के अंतिम 9 इनामी नक्सलियों ने हथियारों सहित आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 47 लाख रुपये का इनाम था, जिनमें 7 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं।
Dhamtri/ धमतरी जिले में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। माओवादी संगठन की सीतानदी एरिया कमेटी से जुड़े अंतिम 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद जिले को आधिकारिक रूप से नक्सल मुक्त घोषित कर दिया गया। यह आत्मसमर्पण रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के समक्ष हुआ, जिसे सुरक्षा एजेंसियों की वर्षों की रणनीतिक कार्रवाई का परिणाम माना जा रहा है।
आत्मसमर्पण करने वाले 9 नक्सलियों में 7 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। इन सभी पर कुल 47 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनमें दो नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये, छह पर 5-5 लाख रुपये और एक नक्सली पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। लंबे समय से ये सभी सुरक्षाबलों की वांछित सूची में शामिल थे।
सरेंडर के दौरान नक्सलियों ने बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद पुलिस को सौंपा। बरामद सामग्री में 5 ऑटोमेटिक राइफल, 2 एसएलआर, 2 इंसास राइफल, 1 कार्बाइन, 1 भरमार बंदूक, लगभग 50 जिंदा कारतूस, वॉकी-टॉकी, रेडियो सेट और टैबलेट शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह बरामदगी नक्सली नेटवर्क के पूरी तरह कमजोर हो जाने का स्पष्ट संकेत है।
आत्मसमर्पण करने वालों में संगठन के शीर्ष और तकनीकी कैडर के नक्सली शामिल हैं। इनमें डीवीसीएम ज्योति, डीवीसीएम (टेक्निकल) उषा, एलओएस कमांडर रामदास, सीतानदी एरिया कमेटी कमांडर रोनी उमा, एससीएम (टेक्निकल) निरंजन, एसीएम सिंधु, एसीएम रीना, एसीएम अमिला और लक्ष्मी (बॉडीगार्ड) के नाम प्रमुख हैं।
रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि धमतरी जिला अब पूरी तरह नक्सल मुक्त हो चुका है। आने वाले समय में इन इलाकों में सामान्य पुलिसिंग, विकास कार्यों और जनसुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने इसे सुरक्षाबलों, प्रशासन और सरकार की संयुक्त रणनीति की बड़ी जीत बताया।