IAS Vinay Kumar Chaubey Hospitalized Amid Jharkhand Liquor Scam Investigation
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
IAS Vinay Kumar Chaubey Hospitalized Amid Jharkhand Liquor Scam Investigation
आईएएस विनय चौबे को स्वास्थ्य बिगड़ने पर रिम्स में भर्ती किया गया।
कथित शराब घोटाले में ACB ने दर्ज की 120 पेज की FIR।
38 करोड़ के नुकसान और शराब माफिया से सांठगांठ का आरोप।
झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में भर्ती कराया गया है। चौबे को हाई ब्लड प्रेशर और किडनी से जुड़ी गंभीर समस्याओं के कारण पेइंग वार्ड के कमरा नंबर 11 में दाखिल किया गया है। उनकी निगरानी मेडिसिन विभाग के डॉ. ऋषि गुरिया द्वारा की जा रही है। यह जानकारी 22 मई 2025 को पत्रकार सौरव लगतार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की।
चौबे की तबीयत उस समय खराब हुई जब वे झारखंड के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए। 20 मई को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने उन्हें और उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र कुमार सिंह को हिरासत में लिया। दोनों पर आरोप है कि 2022 में झारखंड की नई उत्पाद नीति के तहत निविदा में गड़बड़ी कर छत्तीसगढ़ के शराब माफिया को अनुचित लाभ पहुंचाया गया, जिससे राज्य को 38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। ACB ने इस संबंध में 120 पेज की एफआईआर दर्ज की है जिसमें 13 व्यक्ति और 2 कंपनियां आरोपी हैं।
विनय चौबे 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और हेमंत सोरेन सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं, जिनमें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, उत्पाद विभाग के सचिव और झारखंड स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद उन्हें 3 जून 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उनके वकील का कहना है कि गिरफ्तारी बिना ठोस दस्तावेज के हुई और उनकी खराब तबीयत को लेकर कोर्ट में मेडिकल रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।