जोधपुर-बालेसर हाईवे हादसा: ट्रेलर-टेंपो भिड़ंत में 6 की मौत, 14 घायल
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Jodhpur Balesar accident update,
खारी बेरी के पास ट्रेलर और टेंपो की भीषण भिड़ंत.
हादसे में 6 की मौत, 14 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल.
जोधपुर में 24 घंटे में चार सड़क हादसे, 13 की मौत.
Jodhpur / जोधपुर से बालेसर के बीच रविवार अल सुबह हुआ भीषण सड़क हादसा इलाके के लिए एक दर्दनाक सुबह लेकर आया। सुबह करीब 5 बजे नेशनल हाईवे पर खारी बेरी गांव के पास अनाज की बोरियों से भरे ट्रेलर और श्रद्धालुओं से भरे टेंपो की जोरदार भिड़ंत ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और घटनास्थल पर ही तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बालेसर थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि टेंपो में सवार सभी लोग गुजरात के बनासकांठा और धनसुरा क्षेत्र के रहने वाले थे। वे रामदेवरा दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन उनकी आस्था की यह यात्रा अचानक मौत की यात्रा में बदल गई। टेंपो में कुल 20 लोग सवार थे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को बालेसर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत वाले 17 लोगों को तुरंत जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन यहां भी हालात सुधरे नहीं—तीन और यात्री शरीर के भारी आघात को सहन नहीं कर पाए और इलाज से पहले ही दम तोड़ बैठे।
एमडीएम अस्पताल में जिन तीन लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी, उनमें 3 साल की नव्या, 40 वर्षीय भूपत सिंह और 60 वर्षीय काशिया बाई शामिल हैं। वहीं, मौके पर दम तोड़ चुकी तीन महिलाओं के शव अभी बालेसर अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं, जिनकी पहचान होना बाकी है। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने बताया कि 14 घायलों का इलाज लगातार जारी है और उनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं—14 वर्षीय प्रिया, 62 वर्षीय हिम्मत सिंह, 13 वर्षीय अनिल, 8 वर्षीय वीरा, 65 वर्षीय अरख, 18 वर्षीय अनुराधा, 40 वर्षीय कालू सिंह, 10 साल की गवरी, 13 साल की निकिता, 6 वर्षीय उमा, 65 वर्षीय आशु बहन, 17 वर्षीय अर्जुन, 3 वर्षीय हर्षित, 15 वर्षीय आसिफ और 60 वर्षीय कपिला का इलाज चल रहा है।
यह हादसा अकेला नहीं था। जोधपुर जिले ने पिछले 24 घंटों में चार बड़े सड़क हादसों को झेला है, जिनमें कुल 13 लोगों की जान चली गई। शनिवार अल सुबह बिलाड़ा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में तीन दोस्तों की मौत ने लोगों को झकझोर दिया था। उसी दिन दोपहर में बाड़मेर हाईवे पर धवा गांव के पास रोडवेज बस की टक्कर से सड़क क्रॉस कर रहे एक दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। शाम होते-होते भांडू गांव में एक डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। और रविवार अल सुबह बालेसर के पास हुए इस भीषण हादसे ने जिले में मौत के आंकड़े को और बढ़ा दिया।
इन लगातार हो रही घटनाओं ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रद्धालुओं की एक साधारण धार्मिक यात्रा कैसे ऐसे मातम में बदल गई—यह सोचकर ही मन भारी हो जाता है। स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा के सख्त उपायों और भारी वाहनों की निगरानी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, ताकि ऐसी भयावह घटनाओं को रोका जा सके।