दिल्ली में बीजेपी के सीएम पद को लेकर मंथन तेज
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

विधायकों का कहना है कि बैठक में विधायक दल की बैठक या सीएम पद को लेकर चर्चा नहीं हुई।
भाजपा ने दिल्ली विधानसभा में 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही है।
दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज हैं। पार्टी नेतृत्व लगातार मंथन कर रहा है। मंगलवार को संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के बीच लंबी चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली का सीएम चुने हुए विधायकों में से ही होगा और किसी सांसद को यह जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। इसी क्रम में जे. पी. नड्डा ने मंगलवार को दिल्ली के 10 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की। इनमें सिखा रॉय, सतीश उपाध्याय, अनिल शर्मा, अरविंदर लवली, अजय महावार, रेखा गुप्ता, अनिल गोयल समेत अन्य नेता शामिल थे। विधायकों का कहना है कि बैठक में विधायक दल की बैठक या सीएम पद को लेकर चर्चा नहीं हुई। सूत्रों के मुताबिक, 16 फरवरी को भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसमें नेता चुना जाएगा। सीएम पद की रेस में परवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा और विजेंद्र गुप्ता जैसे नाम चर्चा में हैं। साथ ही, ऐसी भी चर्चा है कि इस बार महिला मुख्यमंत्री बनाई जा सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह चौथी बार होगा जब दिल्ली को महिला सीएम मिलेगी।
भाजपा ने दिल्ली विधानसभा में 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही है। इससे पहले 1998 में भाजपा की सरकार थी। चुनाव नतीजों के बाद से ही पार्टी में लगातार मंथन जारी है। प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा से लौटने के बाद अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।