नए साल से पहले आबकारी की बड़ी कार्रवाई, बंद मकान से लाखों की शराब जब्त
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Excise-Department-Seizes-Liquor-Worth-Lakhs-Ahead-of-New-Year-Party-Plan
नए साल से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, शक्ति नगर में बंद मकान से लाखों की विदेशी शराब बरामद।
36 पेटी शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपये, नए साल की अवैध सप्लाई की थी पूरी तैयारी।
किराए के मकान में रखा गया था शराब का स्टॉक, आबकारी विभाग कर रहा मालिक और नेटवर्क की जांच।
जबलपुर/ नए साल से पहले शराब की अवैध सप्लाई पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर के शक्ति नगर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बंद मकान से लाखों रुपये की विदेशी शराब बरामद की है। यह शराब नए साल की पार्टी के लिए पहले से स्टॉक की जा रही थी, ताकि मौके पर इसकी अवैध सप्लाई की जा सके। लेकिन समय रहते आबकारी विभाग की सतर्कता ने इस मंसूबे पर पानी फेर दिया।
जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि शक्ति नगर सैनिक सोसायटी क्षेत्र में स्थित एक मकान में भारी मात्रा में विदेशी शराब जमा की जा रही है। बताया गया कि यह स्टॉक अचानक नहीं, बल्कि कई दिनों से धीरे-धीरे इकट्ठा किया जा रहा था। जैसे ही नए साल में कुछ ही दिन शेष रह गए, शराब की सप्लाई की तैयारी तेज कर दी गई थी।
सूचना मिलते ही सहायक आयुक्त आबकारी संजीव दुबे ने तत्काल टीम को सक्रिय किया और दबिश देने के निर्देश दिए। टीम ने बिना देरी किए बताए गए पते पर पहुंचकर छापा मारा। मौके पर देखा गया कि मकान पूरी तरह बंद था और बाहर से ताला लगा हुआ था। आबकारी टीम ने विधि सम्मत तरीके से ताला तुड़वाकर मकान की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान मकान के अंदर से कुल 36 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई। अधिकारियों के मुताबिक, जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिलने से यह साफ हो गया कि इसका उपयोग व्यक्तिगत उपभोग के लिए नहीं, बल्कि नए साल के दौरान अवैध बिक्री के लिए किया जाना था।
जांच में एक और अहम तथ्य सामने आया है कि जिस मकान से शराब बरामद हुई है, वह मकान पहले कई बार बिक चुका है। वर्तमान में यह मकान किराए पर लिया गया था। आबकारी विभाग अब इस बात की गहराई से जांच कर रहा है कि मकान किस व्यक्ति ने किराए पर लिया था और शराब का वास्तविक मालिक कौन है। अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ के बाद अवैध शराब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
आबकारी विभाग का कहना है कि नए साल को देखते हुए जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ सख्त निगरानी रखी जा रही है। किसी भी हाल में अवैध शराब की बिक्री और भंडारण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
फिलहाल, जब्त शराब को आबकारी विभाग के सुरक्षित गोदाम में रखा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले में जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।