प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Thu 25-Sep-2025,11:54 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की एकात्म मानववाद और अंत्योदय का दृष्टिकोण विकसित भारत की प्रेरणा बनेगा – प्रधानमंत्री मोदी
  • प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

  • एकात्म मानववाद और अंत्योदय को बताया भारत की प्रेरणा।

  • राष्ट्रवादी विचार विकसित भारत के मार्गदर्शक सिद्धांत।

Delhi / New Delhi :

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत की वैचारिक और विकास यात्रा में उनके अप्रतिम योगदान का स्‍मरण किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अंतिम पायदान पर उपस्थित व्यक्ति के उत्थान से जुड़ा उनका एकात्म मानववाद का दर्शन और अंत्योदय का दृष्टिकोण भारत के विकास मॉडल को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि यह सिद्धांत समावेशी विकास और राष्ट्र निर्माण के प्रति सरकार के दृष्टिकोण में पूर्ण रूप से समाहित हैं।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा:

“भारत माता के महान सपूत और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन। देश को समृद्धि की राह दिखाने वाले उनके राष्ट्रवादी विचार और अंत्योदय के सिद्धांत विकसित भारत के निर्माण में बहुत काम आने वाले हैं।”