NDRF स्थापना दिवस पर अमित शाह ने जवानों को बताया देश का भरोसेमंद स्तंभ

Mon 19-Jan-2026,11:49 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

NDRF स्थापना दिवस पर अमित शाह ने जवानों को बताया देश का भरोसेमंद स्तंभ Amit-Shah-Greets-NDRF-Foundation-Day-Disaster-Response
  • अमित शाह ने एनडीआरएफ को आपदा के समय देश के भरोसे का स्तंभ बताते हुए बल के समर्पण और साहस की सराहना की।

  • अमित शाह ने एनडीआरएफ को आपदा के समय देश के भरोसे का स्तंभ बताते हुए बल के समर्पण और साहस की सराहना की।

Delhi / Delhi :

Delhi/ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच X पर साझा संदेश में एनडीआरएफ को “विश्वास का स्तंभ” बताते हुए कहा कि यह बल आपदा के समय देश की सबसे मजबूत ढाल बनकर सामने आता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आपदा-प्रतिरोधी भारत के संकल्प को साकार करने में एनडीआरएफ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।

अमित शाह ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से लेकर औद्योगिक दुर्घटनाओं तक, एनडीआरएफ के जवान बिना समय गंवाए जोखिम भरे हालात में राहत और बचाव कार्यों को अंजाम देते हैं। उन्होंने मानव जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर कार्य संस्कृति की एक मिसाल कायम की है।

गृह मंत्री ने अपने संदेश में उन वीर जवानों को भी नमन किया जिन्होंने दूसरों की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के शहीदों का त्याग राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा।

उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी एनडीआरएफ आधुनिक प्रशिक्षण, तकनीक और समर्पण के साथ भारत की आपदा प्रबंधन क्षमता को और मजबूत करेगा।