PM MODI ने गिनाए असम के 11 वर्षों के बदलाव

Sat 17-Jan-2026,03:48 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

PM MODI ने गिनाए असम के 11 वर्षों के बदलाव PM-Modi-assam-11-Years-Development-Peace-Infrastructure
Delhi / New Delhi :

Delhi/ प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) के आधिकारिक हैंडल से केंद्रीय मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा गया कि बीते 11 वर्षों में असम ने शांति स्थापना, सांस्कृतिक पुनर्जागरण और आधारभूत ढांचे के विस्तार में उल्लेखनीय प्रगति की है। प्रधानमंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि असम अब विकास और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के बीच संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ रहा है।

लेख में बताया गया है कि लंबे समय तक अशांति और पिछड़ेपन से जूझने वाला असम अब निवेश, पर्यटन, कनेक्टिविटी और सामाजिक समरसता का नया केंद्र बनता जा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के तहत सड़क, रेल, पुल और डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूती मिली है, जिससे आम नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने असम की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और वैश्विक पहचान दिलाने के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि “विकसित असम” की दिशा में यह यात्रा “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य को मजबूत आधार प्रदान करती है।