विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में पीएम मोदी ने युवाओं को संस्कृति और नवाचार से जोड़ा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Viksit-Bharat-Young-Leaders-Dialogue-2026-PM-Modi-Youth-Message
प्रधानमंत्री ने नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स को “रिफॉर्म एक्सप्रेस” बताते हुए युवाओं को भारत की विकास यात्रा का केंद्र बताया।
रामायण, महाभारत और स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर आत्मनिर्भर और सांस्कृतिक रूप से सशक्त भारत का आह्वान किया।
नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में देश के युवाओं को नवाचार, रचनात्मकता और सांस्कृतिक विरासत से जुड़कर राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया। उन्होंने अपने संबोधन की प्रमुख झलकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत के हर क्षेत्र में संभावनाओं के अनंत द्वार खुले हैं और इसका सबसे बड़ा लाभ युवा शक्ति को मिला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कंटेंट और क्रिएटिविटी आज भारत की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभर रही है। युवाओं को रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों से प्रेरणा लेकर गेमिंग, एनीमेशन और डिजिटल स्टोरीटेलिंग के क्षेत्र में वैश्विक पहचान बनाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से कहा कि “हनुमान जी जैसे चरित्र पूरी दुनिया की गेमिंग इंडस्ट्री को दिशा दे सकते हैं।”
श्री मोदी ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा शुरू किया गया नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स का सिलसिला अब “रिफॉर्म एक्सप्रेस” बन चुका है, जिसके केंद्र में देश के युवा हैं। उन्होंने युवाओं से गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर अपनी विरासत, विचारों और भारतीय मूल्यों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
स्वामी विवेकानंद का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका जीवन आत्मगौरव, साहस और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने युवाओं से विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करने में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने का आह्वान किया।