BCCI का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट बदलाव, रोहित-विराट को ग्रेड डाउन करने की तैयारी

Tue 20-Jan-2026,01:59 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

BCCI का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट बदलाव, रोहित-विराट को ग्रेड डाउन करने की तैयारी BCCI-Central-Contract-Change-Rohit-Virat-Demotion
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली के केवल वनडे खेलने के कारण A+ ग्रेड से बाहर होने की संभावना बढ़ गई है।

  • नया कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम भारतीय क्रिकेट की भविष्य की रणनीति और खिलाड़ी चयन नीति को नई दिशा देगा।

Delhi / New Delhi :

BCCI Central Contract 2026/ भारतीय क्रिकेट में एक बड़े प्रशासनिक बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। बीसीसीआई अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम को पूरी तरह से नया रूप देने पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मौजूदा चार-स्तरीय ग्रेड सिस्टम को समाप्त कर केवल तीन ग्रेड A, B और C लागू किए जा सकते हैं। इस बदलाव के साथ ही मौजूदा A+ ग्रेड को पूरी तरह खत्म करने का प्रस्ताव है।

सूत्रों की मानें तो इस नए मॉडल का ड्राफ्ट चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर की अगुआई में तैयार किया गया है। बोर्ड का स्पष्ट संदेश है कि अब तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों को ही सर्वोच्च श्रेणी में रखा जाएगा। इसी कारण, केवल वनडे खेलने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली को ग्रेड-B में डाले जाने की संभावना जताई जा रही है।

वर्तमान में BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम चार श्रेणियों में बंटा है-A+ (₹7 करोड़), A (₹5 करोड़), B (₹3 करोड़) और C (₹1 करोड़)। अप्रैल 2025 में जारी सूची में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा A+ ग्रेड में शामिल थे। नए प्रस्ताव के लागू होने पर यह संरचना पूरी तरह बदल सकती है।

ग्रेड A में फिलहाल केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, ग्रेड B में सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे नाम हैं। ग्रेड C युवा खिलाड़ियों के लिए रखा गया है, जिसमें रिंकू सिंह, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।

बीसीसीआई का मानना है कि यह बदलाव भारतीय क्रिकेट को भविष्य के लिए तैयार करेगा। बोर्ड अब ऐसे खिलाड़ियों को बढ़ावा देना चाहता है जो सभी फॉर्मेट में देश के लिए उपलब्ध हों। यदि एपेक्स काउंसिल इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट सुधार माना जाएगा।