भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 रायपुर में

Thu 22-Jan-2026,11:13 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 रायपुर में India-Vs-New-Zealand-2nd-T20-Raipur-Big-Boundary
  • सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम घरेलू समर्थन का फायदा उठाकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी।

  • नवा रायपुर के बड़े मैदान और 75 यार्ड की बाउंड्री भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच को रणनीति आधारित मुकाबला बनाएगी।

Chhattisgarh / Raipur :

नवा रायपुर/ भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा। मैच से एक दिन पहले, यानी आज दोपहर 2 बजे दोनों टीमें रायपुर पहुंचेंगी। खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से सीधे लग्जरी बसों के ज़रिए उनके होटलों तक ले जाया जाएगा।

न्यूजीलैंड की टीम नवा रायपुर के होटल हयात में ठहरेगी, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम छेरीखेड़ी स्थित होटल कोर्टयार्ड में रुकेगी। दोनों टीमें आज शाम करीब 5 बजे स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

नवा रायपुर का यह स्टेडियम अपने विशाल मैदान और लंबी बाउंड्री के लिए जाना जाता है, जो बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करता है। यहां छक्के लगाना आसान नहीं होता, क्योंकि बाउंड्री अन्य टी20 स्थलों की तुलना में बड़ी होती है। हालांकि, तेज आउटफील्ड के कारण चौके और दो रन लेना अपेक्षाकृत आसान हो जाता है।

क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, इस मैदान पर बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने से पहले जोखिम का सही आकलन करना होगा। दो फील्डरों के बीच अधिक दूरी होने से सिंगल को डबल में बदलने के मौके भी मिलते हैं। 1 दिसंबर 2023 को इसी मैदान पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 5 और भारतीय बल्लेबाजों ने 7 छक्के लगाए थे, जो दर्शाता है कि छक्के संभव तो हैं, लेकिन आसान नहीं।

स्टेडियम की फुल लेंथ लगभग 90 यार्ड है, जिसमें से करीब 10 यार्ड स्टैंड के लिए छोड़ा जाता है। बीसीसीआई के मानकों के अनुसार टी20 मैचों में रोमांच बनाए रखने के लिए 75 यार्ड की बाउंड्री तय की जाती है। रायपुर में यह मानक पूरी तरह लागू होता है, जबकि तिरुवनंतपुरम और विशाखापट्टनम जैसे मैदानों में बाउंड्री 70 यार्ड तक सीमित रहती है।

इस टी20 सीरीज के विभिन्न मैच स्थलों की बात करें तो नागपुर में पहले मुकाबले के लिए 65-70 यार्ड, रायपुर में 72-75 यार्ड, गुवाहाटी में 65–68 यार्ड, विशाखापट्टनम में 68-70 यार्ड और तिरुवनंतपुरम में 68–70 यार्ड की बाउंड्री रखी गई है। ऐसे में रायपुर का मुकाबला गेंदबाजों और फील्डरों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।