इंदौर में टूटा भारतीय किला, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली वनडे सीरीज जीती
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
New-Zealand-Beat-India-Indore-First-ODI-Series-Win
न्यूजीलैंड ने इंदौर में भारत को 41 रन से हराकर पहली बार भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया।
विराट कोहली के 54वें वनडे शतक के बावजूद भारत घरेलू मैदान पर ऐतिहासिक हार से नहीं बच सका।
Indore/ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए सीरीज के निर्णायक तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। खास बात यह रही कि न्यूजीलैंड को यह उपलब्धि कई दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मिली। कप्तान माइकल ब्रेसवेल के नेतृत्व में युवा कीवी टीम ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर झटका दिया।
यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने भारत में वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले 1988 से अब तक खेले गए सात वनडे सीरीज में कीवी टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड हमेशा कमजोर रहा है, लेकिन इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने इतिहास बदल दिया।
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो इंदौर की परिस्थितियों को देखते हुए गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड की शुरुआत साधारण रही, लेकिन चौथे विकेट के लिए डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच 219 रनों की साझेदारी ने मैच की तस्वीर बदल दी।
डेरिल मिचेल ने 131 गेंदों में 137 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 88 गेंदों में 106 रन बनाए। इन दोनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा 11 और शुभमन गिल 23 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली ने एक छोर संभालते हुए दबाव में शानदार शतक जड़ा। कोहली ने 108 गेंदों में 124 रन बनाए, जो उनके वनडे करियर का 54वां शतक रहा।
कोहली ने नितीश कुमार रेड्डी के साथ 88 रन और हर्षित राणा के साथ 99 रन की अहम साझेदारी कर भारत को जीत के करीब पहुंचाया। लेकिन जैसे ही विराट कोहली नौवें विकेट के रूप में आउट हुए, भारतीय पारी बिखर गई और पूरी टीम 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में जकारी फॉल्कस और क्रिस्टन क्लार्क ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि जायडेन लेनॉक्स को दो सफलता मिली। डेरिल मिचेल को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह हार भारत के लिए कई रिकॉर्ड टूटने वाली साबित हुई। इंदौर में भारत पहली बार वनडे हारा और 2016 के बाद घरेलू वनडे सीरीज में किसी गैर-ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ यह पहली हार रही। न्यूजीलैंड की यह जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखी जाएगी।