वर्ल्ड कप से पहले भारत दौरे पर साउथ अफ्रीका
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
India-Women-South-Africa-T20-Series-2026
अप्रैल 2026 में डरबन, जोहान्सबर्ग और बेनोनी में खेले जाएंगे टी20 मुकाबले, CSA ने जारी किया पूरा शेड्यूल।
वर्ल्ड कप ग्रुप-1 की प्रतिद्वंद्वी टीमें, सीरीज से रणनीति और मनोवैज्ञानिक बढ़त तय होने की उम्मीद।
W T20 World Cup 2026/ वुमन टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम को भारतीय महिला टीम के खिलाफ कड़ी और निर्णायक परीक्षा से गुजरना होगा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि भारतीय महिला टीम अप्रैल 2026 में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी, जिसे वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका की आखिरी टी20 असाइनमेंट माना जा रहा है।
यह सीरीज न केवल तैयारियों के लिहाज से अहम है, बल्कि वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के बीच मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने का भी बड़ा अवसर होगी। साउथ अफ्रीका और भारत, दोनों को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप-1 में रखा गया है, जिससे इस सीरीज के नतीजे भविष्य की रणनीतियों को भी प्रभावित कर सकते हैं।
टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैच अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे।
पहला टी20: 17 अप्रैल-डरबन
दूसरा टी20: 19 अप्रैल-डरबन
तीसरा टी20: 22 अप्रैल-जोहान्सबर्ग
चौथा टी20: 25 अप्रैल-जोहान्सबर्ग
पांचवां टी20: 27 अप्रैल-बेनोनी
CSA का बयान
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ऑफ नेशनल टीम्स एंड हाई परफॉर्मेंस, इनोक एनक्वे ने इस सीरीज को बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत जैसी मजबूत और संतुलित टीम के खिलाफ खेलना प्रोटियाज महिला टीम के लिए आदर्श चुनौती है। इससे खिलाड़ियों को अपने संयोजन, रणनीतियों और दबाव में प्रदर्शन को परखने का मौका मिलेगा।
साउथ अफ्रीका का व्यस्त कार्यक्रम
भारत सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका महिला टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। टीम फरवरी-मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी, इसके बाद मार्च-अप्रैल में न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज इस पूरे शेड्यूल का अंतिम और सबसे अहम चरण होगी।
भारतीय महिला टीम की तैयारी
भारतीय महिला टीम भी वर्ल्ड कप से पहले लगातार अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में व्यस्त रहेगी। टीम फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया का मल्टी-फॉर्मेट दौरा करेगी, अप्रैल में साउथ अफ्रीका जाएगी और मई में इंग्लैंड में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 12 जून से इंग्लैंड में होगा। ऐसे में भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए फाइनल तैयारी और आत्मविश्वास हासिल करने का अहम मंच साबित हो सकती है।