भारत–न्यूज़ीलैंड टी-20 सीरीज़: नागपुर से विश्व कप की तैयारी, सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान

Tue 20-Jan-2026,10:20 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भारत–न्यूज़ीलैंड टी-20 सीरीज़: नागपुर से विश्व कप की तैयारी, सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान India vs New Zealand T20 Series Nagpur
  • भारत–न्यूज़ीलैंड टी-20 सीरीज़ से विश्व कप की तैयारी.

  • नागपुर में पहला मुकाबला, पिच और ओस रहेगी अहम.

  • सूर्यकुमार यादव ने टीमवर्क को बताया जीत की कुंजी.

Maharashtra / Nagpur :

Nagpur / टी-20 विश्व कप से पहले भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली पाँच मैचों की टी-20 सीरीज़ को भारतीय टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। इस सीरीज़ का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज़ सिर्फ जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विश्व कप की तैयारी को परखने का एक बड़ा मौका है। इस दौरान टीम संयोजन, बल्लेबाज़ी क्रम, गेंदबाज़ी की रणनीति और दबाव में खेलने की क्षमता की असली परीक्षा होगी।

भारतीय टीम के लिए खास तौर पर मध्यक्रम की स्थिरता, फिनिशर की भूमिका और पावरप्ले में गेंदबाज़ी बड़ी चुनौती बनी हुई है। टीम मैनेजमेंट यह देखना चाहेगा कि कौन-सा खिलाड़ी मुश्किल समय में टीम को संभाल सकता है और कौन आखिरी ओवरों में मैच पलटने की क्षमता रखता है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले हमेशा कड़े रहे हैं, इसलिए यह सीरीज़ भारत के लिए खुद को मज़बूत साबित करने का अच्छा अवसर है।

नागपुर की पिच आमतौर पर शुरुआत में बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती है, जबकि मैच के आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज़ों को सहायता मिलने लगती है। ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम हो सकती है। अगर शाम के समय ओस गिरती है, तो दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस पहलू को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों को अपनी रणनीति बनानी होगी।

मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में नागपुर की पिच और मशहूर संतरों का ज़िक्र किया। पिच को लेकर उन्होंने कहा कि यह अच्छी और हरी-भरी है, सिर्फ संतरों से नहीं सजी हुई। उन्होंने यह भी कहा कि नागपुर का यह मुकाबला एक नई शुरुआत के लिए शानदार मौका है।

सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपने फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि उन्हें इसकी कोई चिंता नहीं है। उनका मानना है कि क्रिकेट कोई व्यक्तिगत खेल नहीं है, बल्कि यह पूरी तरह टीम गेम है। उन्होंने कहा कि वह टेनिस या बैडमिंटन जैसे एकल खेल की तरह नहीं सोचते, बल्कि पूरी टीम के प्रदर्शन पर ध्यान देते हैं। अगर सभी खिलाड़ी मिलकर खेलें और योगदान दें, तो नतीजे अपने आप बेहतर होंगे।

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अब तक 25 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें भारत ने 14 मुकाबले जीते हैं, जबकि न्यूज़ीलैंड ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है और एक मुकाबला टाई रहा है। भले ही आंकड़ों में भारत आगे दिखता हो, लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम किसी भी समय मैच का रुख बदलने में सक्षम है। यही वजह है कि इस सीरीज़ के सभी मुकाबले रोमांचक और कड़ी टक्कर वाले होने की पूरी उम्मीद है।