जहानीखेड़ा- हरदोई: एनएच-30 पर बड़ा हादसा: पेड़ से टकराकर ट्रक गहरी खाई में गिरा, चालक गंभीर

Sun 07-Dec-2025,01:43 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

जहानीखेड़ा- हरदोई: एनएच-30 पर बड़ा हादसा: पेड़ से टकराकर ट्रक गहरी खाई में गिरा, चालक गंभीर
  • एनएच-30 पर तेज रफ्तार ट्रक पेड़ से टकरा कर खाई में गिरा, हाईवे पेट्रोलिंग टीम और ग्रामीणों ने घायल चालक को मुश्किल से बाहर निकाला।

  • गंभीर रूप से घायल चालक को एम्बुलेंस से सीएचसी पसगवां भेजा गया, हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा।

Uttar Pradesh / Hardoi :

जहानीखेड़ा/ जहानीखेड़ा हरदोई, एनएच-30 पर जहानीखेड़ा और जेबीगंज के बीच डेल पंडरवा के पास देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हाईवे किनारे खड़े पेड़ से टकराने के बाद एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में ही बुरी तरह फंस गया। 

घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग टीम को दी गई, जिसके बाद तुरंत राहत दल मौके पर पहुँचा। हाईवे पेट्रोलिंग टीम और ग्रामीणों की मदद से करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद चालक को किसी तरह वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला गया। चालक गंभीर रूप से घायल था और उसे तुरंत एम्बुलेंस से सीएचसी पसगवां भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक की गति अधिक होने और मोड़ पर नियंत्रण खोने की वजह से यह दुर्घटना हुई। घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस टीम ने बहाल कराया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक को क्रेन की मदद से खाई से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।