घने कोहरे में सड़क हादसा: सिंगाही में ट्रक की टक्कर से दो छात्र गंभीर घायल

Tue 16-Dec-2025,10:50 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

घने कोहरे में सड़क हादसा: सिंगाही में ट्रक की टक्कर से दो छात्र गंभीर घायल Lakhimpur-Kheri-Accident
  • घने कोहरे में ट्रक-बाइक की टक्कर.

  • दो छात्र गंभीर रूप से घायल.

  • बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर.

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

लखीमपुर: लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रमुआ पुर गांव के पास घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निघासन भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों छात्रों की हालत नाजुक बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस के अनुसार, घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है। फिलहाल ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।