छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

Thu 15-Jan-2026,05:27 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का बड़ा फैसला Chhattisgarh-High-Court-Judges-Transfer-Order
  • छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने प्रशासनिक संतुलन और न्यायिक कार्यों की दक्षता बढ़ाने के लिए जिला न्यायाधीशों और सिविल जजों के तबादले किए।

  • सिविल जज स्तर पर भी व्यापक फेरबदल, राजधानी रायपुर में कई नए न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति की गई।

Chhattisgarh / Bilaspur :

Bilaspur/ हाई कोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुसार हायर ज्यूडिशियल सर्विस के तहत कई वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
डॉ. ममता भोजवानी को कोरबा में पदस्थ किया गया है, जबकि सरिता दास को मनेंद्रगढ़ में द्वितीय जिला न्यायाधीश की जिम्मेदारी दी गई है।
रश्मि नेताम का दुर्ग से धमतरी और श्रुति दुबे का मनेंद्रगढ़ से बिलासपुर स्थानांतरण किया गया है।
वहीं अमित राठौर को सारंगढ़ तथा यशोदा नाग को कोंडागांव में जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है।

सिविल जज (जूनियर डिवीजन) स्तर पर भी फेरबदल

सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कैडर में भी प्रशासनिक दृष्टि से कई अहम तबादले किए गए हैं।
खुशबू जैन को महासमुंद से गरियाबंद भेजा गया है, जबकि प्रणव वैद्य का धमतरी से बिलासपुर तबादला किया गया है।
लव कुमार लहरे को कोरबा से रामानुजगंज और सुनिति नेताम को कांकेर से सारंगढ़ स्थानांतरित किया गया है।

नई पदस्थापनाएं और राजधानी में नियुक्तियाँ

हाई कोर्ट के आदेश में नई पदस्थापनाओं को भी शामिल किया गया है। सागर चंद्राकर को कटघोरा में जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि गीतांजलि कश्यप का महासमुंद से बिलासपुर तबादला हुआ है।
राजधानी रायपुर में प्रज्ञा सिंह, सुहासिनी ठाकुर, चंद्रप्रताप सिंह और प्रीति पालीवाल की नई नियुक्तियाँ की गई हैं, जिससे न्यायिक ढांचे को और सुदृढ़ करने की उम्मीद जताई जा रही है।