‘बदलता भारत मेरा अनुभव’ अभियान: रचनात्मक प्रतियोगिताओं के विजेता घोषित
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Badalta-Bharat-Mera-Anubhav-Campaign-Winners
मायगॅव के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिताओं ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जनभागीदारी और विकसित भारत@2047 की सोच को मजबूती दी।
विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं ने शासन, विकास और सामाजिक बदलाव की कहानियों को प्रभावी रचनात्मक अभिव्यक्ति में बदला।
Delhi/ भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘बदलता भारत मेरा अनुभव’ अभियान के अंतर्गत आयोजित चार प्रमुख रचनात्मक प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की है। यह राष्ट्रीय स्तर का अभियान मायगॅव के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत में हुए व्यापक परिवर्तनों को नागरिकों के व्यक्तिगत अनुभवों और रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से सामने लाना था।
इस अभियान को ‘विकसित भारत@2047’ की परिकल्पना से जोड़ते हुए देशभर के विभिन्न आयु वर्ग, सामाजिक पृष्ठभूमि और पेशे से जुड़े नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने इंस्टाग्राम रील, यूट्यूब शॉर्ट्स, लघु ऑडियो-विजुअल फिल्मों और ब्लॉग लेखन जैसे डिजिटल एवं रचनात्मक माध्यमों का उपयोग कर परिवर्तनकारी शासन, तकनीकी प्रगति, बुनियादी ढांचे के विकास और सामाजिक समावेशन के प्रभाव को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
इंस्टाग्राम रील प्रतियोगिता में इंद्रजीत सुबोध मशंकर को प्रथम पुरस्कार, मंजरी वी महाजन को द्वितीय और मिष्टी लोहारे को तृतीय पुरस्कार मिला। यूट्यूब शॉर्ट्स चैलेंज में मंथन रोहित विजेता रहे, जबकि ‘नए भारत की कहानी’ लघु एवी चैलेंज में सुशोवन मन्ना ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। ब्लॉग लेखन प्रतियोगिता में कृष्णा गुप्ता को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, सभी श्रेणियों में कई प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनकी रचनात्मकता और विचारशील योगदान को सराहा गया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अभियान के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को ‘विकसित भारत’ की यात्रा से जुड़ी अपनी कहानियां साझा करने के लिए बधाई दी और उनसे इस परिवर्तनकारी यात्रा में अपनी रचनात्मक ऊर्जा बनाए रखने का आग्रह किया। मंत्रालय के अनुसार, यह पहल केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि जनभागीदारी, नागरिक संवाद और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करने वाला मंच साबित हुई है, जिसने नए भारत की कहानी को नागरिकों की आवाज़ के साथ प्रस्तुत किया।