ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खोले आधुनिक डाकघर
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Jyotiraditya Scindia MP Post Office Upgrade 2026
मध्य प्रदेश में छह आधुनिक डाकघरों का उद्घाटन, ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में डिजिटल, वित्तीय और डाक सेवाओं की पहुंच होगी मजबूत।
स्पीड पोस्ट 24 और 48 सेवाओं की घोषणा से समयबद्ध, भरोसेमंद और तेज डिलीवरी के नए मानक स्थापित होंगे।
Delhi/ केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना के सांसद श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने 8 से 11 जनवरी 2026 के दौरान मध्य प्रदेश की आधिकारिक यात्रा में डाक अवसंरचना को सशक्त करने की दिशा में कई अहम पहल कीं। इस दौरान उन्होंने राज्य में छह नवीनीकृत डाकघरों का उद्घाटन किया और डाक सेवाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जो ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक सेवा वितरण को बेहतर बनाने की दिशा में मील का पत्थर मानी जा रही हैं।
श्री सिंधिया ने कोलारस, जगतपुरा, बादरवास, पिचोरे, कटाठमिल और सिटी पोस्ट ऑफिस में आधुनिक सुविधाओं से युक्त डाकघरों का लोकार्पण किया। इन डाकघरों में बेहतर ग्राहक सुविधाएं, डिजिटल सेवाएं, डाक एवं पार्सल वितरण, बचत योजनाएं, बीमा और वित्तीय समावेशन से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इन उन्नत अवसंरचनाओं से विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में सेवा पहुंच और संचालन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में वर्तमान में छह राष्ट्रीय डाक प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रहे हैं, जहां प्रतिवर्ष लगभग 2,000 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने शिवपुरी में 111 करोड़ रुपये की लागत से सातवें राष्ट्रीय डाक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की घोषणा की। यह केंद्र डाक विभाग की क्षमता निर्माण प्रणाली को मजबूती देगा और शिवपुरी को देश के प्रमुख डाक प्रशिक्षण केंद्रों के मानचित्र पर स्थापित करेगा। उन्होंने इसे 8 से 12 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य भी तय किया।
इसके अलावा, पिछोर में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंधिया ने इंडिया पोस्ट की दो नई सेवाओं-स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 के नामों की घोषणा की। ये सेवाएं क्रमशः 24 और 48 घंटे के भीतर गारंटीकृत डिलीवरी सुनिश्चित करेंगी, जिससे डाक सेवाओं में गति और विश्वसनीयता के नए मानक स्थापित होंगे। उन्होंने पिछोर में पुनर्निर्मित उप-डाकघर का उद्घाटन और नए भवन की आधारशिला भी रखी।
कुल मिलाकर, ये पहलें डाक विभाग के आधुनिकीकरण, तकनीक आधारित सेवा विस्तार और समयबद्ध सार्वजनिक सेवा वितरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।