NTPC-GCRI समझौता: ₹23.16 करोड़ से रेडियोथेरेपी सेवाओं का उन्नयन

Sat 03-Jan-2026,05:24 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

NTPC-GCRI समझौता: ₹23.16 करोड़ से रेडियोथेरेपी सेवाओं का उन्नयन NTPC-Gcri-Radiotherapy-Upgrade-Csr
  • परियोजना में उच्च-ऊर्जा LINAC की स्थापना से कैंसर उपचार की गुणवत्ता और मरीजों की पहुंच में उल्लेखनीय सुधार होगा।

  • यह समझौता एनटीपीसी की समावेशी विकास और स्वास्थ्य अवसंरचना सुदृढ़ करने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

/ :

Mumbai/ NTPC लिमिटेड के पश्चिमी क्षेत्र-I मुख्यालय, मुंबई ने गुजरात कैंसर एवं अनुसंधान संस्थान (GCRI) के साथ रेडियोथेरेपी सेवाओं के उन्नयन के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह पहल एनटीपीसी की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) नीति के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य देश में स्वास्थ्य अवसंरचना को सुदृढ़ करना और उन्नत उपचार सुविधाओं तक मरीजों की पहुंच बढ़ाना है।

इस परियोजना के तहत एनटीपीसी ने अहमदाबाद स्थित GCRI के सिद्धपुर सैटेलाइट सेंटर में रेडियोथेरेपी सेवाओं के उन्नयन के लिए ₹23.16 करोड़ की वित्तीय सहायता को स्वीकृति दी है। यह राशि उच्च-ऊर्जा लिनियर एक्सेलरेटर (LINAC) की खरीद और स्थापना में उपयोग की जाएगी। इस अत्याधुनिक उपकरण के माध्यम से कैंसर उपचार की सटीकता और प्रभावशीलता में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे क्षेत्र के मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण रेडियोथेरेपी सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान गुजरात कैंसर एवं अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. शशांक पांड्या और एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र–I के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्री ई. सत्य फणी कुमार के बीच किया गया। इस अवसर पर दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। हस्ताक्षर समारोह में श्री अखया कुमार पात्र, महाप्रबंधक (OS), श्री ए. पी. सामल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (NPUNL) एवं मुख्य महाप्रबंधक (न्यूक्लियर), तथा सुश्री वंदना चतुर्वेदी, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख (पश्चिम-I) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इसके अतिरिक्त, एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र-I के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और सीएसआर टीम के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए, जबकि GCRI के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने इस साझेदारी को स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

यह पहल समावेशी विकास के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और यह स्पष्ट करती है कि कंपनी सार्थक सीएसआर पहलों के माध्यम से देश की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने पर निरंतर ध्यान केंद्रित कर रही है।