PM-YUVA 3.0: धर्मेंद्र प्रधान का 43 युवा लेखकों से संवाद
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
PM-YUVA-3-0-Dharmendra-Pradhan-Young-Writers-Dialogue
धर्मेंद्र प्रधान ने ONOS पहल, एनबीटी संसाधन और केंद्रीय विश्वविद्यालयों से संबद्धता के जरिए लेखकों को अकादमिक सहयोग देने की घोषणा की।
पीएम-युवा 3.0 योजना का लक्ष्य भारतीय ज्ञान, संस्कृति और आधुनिक भारत के विचारों को पुस्तकों के माध्यम से वैश्विक मंच तक पहुंचाना है।
New Delhi/ केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय में पीएम-युवा 3.0 (प्रधानमंत्री युवा लेखक मार्गदर्शन योजना) के तहत चयनित 43 युवा लेखकों के साथ संवाद किया। यह संवादात्मक सत्र देश में रचनात्मक लेखन, बौद्धिक विमर्श और ज्ञान-आधारित राष्ट्र निर्माण को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
सत्र के दौरान चयनित युवा लेखकों ने छह माह की मेंटरशिप अवधि में लिखी जा रही अपनी पुस्तकों के विषयों का परिचय दिया। इन विषयों में भारतीय ज्ञान प्रणाली, आधुनिक भारत के निर्माता, प्रवासी भारतीयों का योगदान, संस्कृति, प्रौद्योगिकी और राष्ट्रीय दृष्टिकोण जैसे व्यापक आयाम शामिल हैं।
श्री धर्मेंद्र प्रधान ने युवा लेखकों को चयन पर बधाई देते हुए कहा कि पीएम-युवा 3.0 केवल लेखन का मंच नहीं, बल्कि विचार, शोध और नवाचार को दिशा देने का अभियान है। उन्होंने लेखकों से आग्रह किया कि वे इस मेंटरशिप अवधि का पूरा लाभ उठाकर ऐसी पुस्तकें लिखें जो युवाओं को पढ़ने, सोचने और ज्ञान से गहराई से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।
केंद्रीय मंत्री ने शोध संसाधनों की सुलभता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट (एनबीटी) के माध्यम से भौतिक और डिजिटल दोनों प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही, ‘एक राष्ट्र, एक सदस्यता (ONOS)’ पहल के अंतर्गत चयनित लेखकों को अकादमिक संसाधनों तक पहुंच देने की बात कही। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि लेखकों को उनके विषयों के अनुरूप केंद्रीय विश्वविद्यालयों से जोड़ा जाए, जिससे शोध और लेखन को और मजबूती मिले।
श्री प्रधान ने कहा कि पीएम-युवा 3.0 के अंतर्गत चयनित लेखकों की विविधता भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक विविधता को दर्शाती है। युवा लेखकों की ऊर्जा, आत्मविश्वास और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता विकसित भारत के दृष्टिकोण को सुदृढ़ करती है।
पीएम-युवा 3.0 के तहत चयनित 43 लेखक नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 (10–18 जनवरी) के दौरान भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे हैं। इस पुस्तक मेले का आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट के सहयोग से किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन 10 जनवरी 2026 को स्वयं केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा सचिव श्री विनीत जोशी, एनबीटी इंडिया के निदेशक श्री युवराज मलिक, प्रधानमंत्री संग्रहालय की सीईओ डॉ. प्रियंका मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षाविद उपस्थित रहे। पीएम-युवा 3.0 योजना का उद्देश्य देश में युवा लेखकों की एक सशक्त पीढ़ी तैयार करना और पढ़ने-लिखने व ज्ञान सृजन की संस्कृति को नई गति देना है।