रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, सीएम साय ने राजधानी विकास के लिए व्यापक रोडमैप तय किया

Wed 14-Jan-2026,11:44 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, सीएम साय ने राजधानी विकास के लिए व्यापक रोडमैप तय किया Raipur-Metro-City-Development-Plan-CM-Vishnudev-Sai
  • रायपुर को मेट्रो सिटी मॉडल पर विकसित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने शहरी अधोसंरचना, यातायात और नागरिक सुविधाओं पर व्यापक रोडमैप तैयार किया।

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेलवे, नगर निगम और PWD के बीच समन्वय से योजनाबद्ध विकास और समयसीमा में परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश दिए।

Chhattisgarh / Raipur :

Raipur/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में राज्य सरकार ने ठोस और निर्णायक कदम बढ़ा दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि राजधानी के समग्र विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और जनभावनाओं के अनुरूप आधुनिक नागरिक सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता से किया जाएगा।

मंगलवार को मंत्रालय स्थित महानदी भवन में रायपुर शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास को लेकर आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, स्वच्छता और यातायात जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए स्पष्ट रोडमैप तय किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्य केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि धरातल पर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण रूप से दिखाई दें।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि शहरी अधोसंरचना विकास को गति देने के लिए नगरीय निकायों को पहले की तुलना में ढाई गुना अधिक वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इससे राजधानी क्षेत्र में नई सड़कें, बेहतर जल आपूर्ति, मजबूत बिजली व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं का तेजी से विस्तार संभव होगा।

तेजी से बढ़ते शहरीकरण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर में यातायात, आवास, ड्रेनेज और सार्वजनिक सेवाओं पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों योजनाओं पर एक साथ कार्य कर रही है, ताकि आने वाले वर्षों में शहर की आवश्यकताओं को संतुलित रूप से पूरा किया जा सके।

उन्होंने रायपुर के विकास में नगर निगम, रेलवे और लोक निर्माण विभाग (PWD) के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय तालमेल के बिना बड़े शहरों का सुनियोजित विकास संभव नहीं है। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में शहर के ड्रेनेज सिस्टम की मजबूती, प्रमुख चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाने, निगम द्वारा निर्मित व्यावसायिक परिसरों में खाली दुकानों के पुनर्विक्रय, स्वास्थ्य अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण और मेकाहारा मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं के उन्नयन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने अंडरग्राउंड विद्युत लाइनें, नए सड़क मार्ग, फ्लाईओवर, सार्वजनिक भवन और स्टेडियम निर्माण जैसी प्रस्तावित परियोजनाओं पर भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र मुख्य सचिव कार्यालय भेजने और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे सहित अनेक मंत्री, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।