युवा शक्ति से विकसित भारत का संकल्प

Sat 10-Jan-2026,11:20 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

युवा शक्ति से विकसित भारत का संकल्प Viksit-Bharat-Young-Leaders-Dialogue-PM-Modi-Yuva-Shakti
  • प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं की ऊर्जा और प्रतिबद्धता को आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत की सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति बताया।

  • 12 जनवरी को होने वाला संवाद नवाचार, भागीदारी और युवा नेतृत्व को राष्ट्रीय विकास की मुख्यधारा में लाने पर केंद्रित रहेगा।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की युवा पीढ़ी की ऊर्जा, भावना और दृढ़ संकल्प को राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए विकसित भारत युवा नेता संवाद को अत्यंत महत्वपूर्ण पहल करार दिया है। उन्होंने कहा कि देश के युवा अपनी रचनात्मक सोच, नवाचार और प्रतिबद्धता के बल पर भारत को एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बनाने में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह संवाद देशभर के उभरते युवा नेताओं को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपने विचार, आकांक्षाएं और भविष्य की योजनाएं प्रस्तुत कर सकेंगे। यह मंच केवल विचार-विमर्श तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि विकसित भारत के दीर्घकालिक विज़न में युवाओं की सक्रिय भागीदारी को भी मजबूती देगा।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की युवा शक्ति अद्भुत जोश और बेमिसाल जज़्बे से भरी हुई है। उन्होंने भरोसा जताया कि युवाओं का यह उत्साह देश को आत्मनिर्भर, नवाचारी और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में आगे ले जाएगा।

प्रधानमंत्री ने यह भी साझा किया कि वे 12 जनवरी को आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में देशभर से आए युवाओं से सीधे संवाद करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह कार्यक्रम युवाओं के लिए नीतिगत चर्चाओं में भागीदारी, नेतृत्व विकास और राष्ट्र निर्माण में योगदान का एक प्रभावशाली अवसर बनेगा। सरकार का उद्देश्य है कि युवा केवल परिवर्तन के साक्षी न बनें, बल्कि परिवर्तन के सक्रिय सूत्रधार बनें।