SECL ने नव रायपुर में स्वास्थ्य कौशल केंद्र के लिए किया MoU

Thu 08-Jan-2026,04:06 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

SECL ने नव रायपुर में स्वास्थ्य कौशल केंद्र के लिए किया MoU SRCL-Health-Skill-Centre-Nava-Raipur-CSR
  • यह केंद्र वंचित युवाओं को निःशुल्क नर्सिंग और तकनीकी स्वास्थ्य प्रशिक्षण देकर रोजगार क्षमता बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने में सहायक होगा।

  • यह केंद्र वंचित युवाओं को निःशुल्क नर्सिंग और तकनीकी स्वास्थ्य प्रशिक्षण देकर रोजगार क्षमता बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने में सहायक होगा।

Chhattisgarh / Raipur :

Raipur/ छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के तहत एक अहम कदम उठाया है। एसईसीएल ने नव रायपुर में अत्याधुनिक स्वास्थ्य कौशल विकास केंद्र की स्थापना के लिए श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना के लिए 35.04 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

यह प्रस्तावित संस्थान कोयला क्षेत्र और आसपास के सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित युवाओं को निःशुल्क, रोजगारोन्मुखी और कौशल-आधारित प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा। यहां नर्सिंग असिस्टेंट, मेडिकल तकनीशियन और अन्य संबद्ध स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव संसाधन की कमी को दूर करना है।

स्वास्थ्य कौशल विकास केंद्र का परिसर आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें शैक्षणिक भवन, छात्रों के लिए छात्रावास, स्टाफ आवास और आवश्यक अवसंरचना शामिल रहेगी। एसईसीएल के परिचालन जिलों से आने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके तहत कम से कम 20 प्रतिशत सीटें 25 वर्षों के लिए आरक्षित रहेंगी, जिसे भविष्य में प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया भी जा सकता है।

इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर एसईसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास की उपस्थिति में महाप्रबंधक (CSR) सी.एम. वर्मा और श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी विवेक नारायण गौर ने किए।

एसईसीएल और श्री सत्य साई ट्रस्ट पहले से ही स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में साझेदारी कर रहे हैं। ‘एसईसीएल की धड़कन’ पहल के तहत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को निःशुल्क सर्जरी उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक इस कार्यक्रम के माध्यम से 180 से अधिक जीवन रक्षक सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं, जिससे कोयला क्षेत्रों के जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिली है।

एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अपने परिचालन क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, बुनियादी ढांचा और सामुदायिक कल्याण पर अब तक 850 करोड़ रुपये से अधिक का CSR निवेश किया है। नव रायपुर में स्वास्थ्य कौशल केंद्र की स्थापना के साथ, एसईसीएल समावेशी विकास, मानव संसाधन निर्माण और सतत सामाजिक प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ कर रहा है।